Rewa news, बाजार से घर जा रहीं युवती का मोबाइल छीन बाइकर्स गैंग फरार, थाने से चंद कदमों दूर हुई घटना।
Rewa news, बाजार से घर जा रहीं युवती का मोबाइल छीन बाइकर्स गैंग फरार, थाने से चंद कदमों दूर हुई घटना।
रीवा: इन दिनों बाइकर्स गैंग सड़क पर खूब देखी जा रही है जिन्हें लोग युवा लड़कों की मौज मस्ती समझ कर नजरअंदाज करते हैं लेकिन इन्हीं मौज मस्ती करने वालों के बीच कुछ ऐसे बदमाश होते हैं जो लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के चाकघाट बॉर्डर से सामने आया है जहां एक बार पुनः बाइकर्स गैंग सक्रिय हो चुका है। यह गैंग खुलेआम लोगों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। चर्चाएं हैं कि यह बाइकर्स गैंग उत्तरप्रदेश सीमा के हैं जो एमपी सीमाओं में वारदातों को अंजाम देकर अपने क्षेत्र में वापस लौट जाते हैं। हालांकि यह कोई पहला वारदात नहीं है इससे पूर्व भी कई लूट की वारदातें हो चुकी ह जिसमें लंबे समय के पश्चात भी पुलिस के हाथ खाली हैं, देखा जाए तो पुलिस एक-दो घटनाओं का खुलासा कर घटित होने वाले दर्जनों घटनाओं पर पर्दा डालने का प्रयास किया जाता है। बता दे कि क्षेत्र में ऐसे कई लूट चोरी के वारदाते हुई हैं जिसमें आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी एकत्रित नहीं किया जा सका अथवा घटना में शामिल आरोपी वारदात के पश्चात पुलिस के हाथ नहीं लगे है।
ऐसे हुई घटना।
ताजा मामला चाकघाट बॉर्डर स्थित थाने से चंद कदमों में घटित हुआ है। जहां बाजार से घर जा रही युवती का मोबाइल छिनते हुए बाइकर्स गैंग फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो वारदात में आरोपियों ने लाल कलर की रेसिंग गाड़ी का उपयोग किया है। जिसमें तीन की संख्या में आरोपी मौजूद थे और वारदात को अंजाम देकर यूपी की तरफ भाग गए है। पीड़िता नंदिनी सोंधिया निवासी चाकघाट बॉर्डर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 22 फरवरी को रेडमी कंपनी का ग्यारह हजार पांच सौ रूपये का मोबाइल खरीदा था। शनिवार शाम सात बजे के करीब जैसे ही वह थाने से चंद्र कदम आगे पहुंचती है व उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आता है।जिसे रिसीव किया ही था कि इसी दौरान बाइकर्स गैंग मोबाइल छिन कर फरार हो गया।
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत।
उक्त घटना क्रम के संबंध में युवती द्वारा परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवा दी है। बता दें कि इसी दौरान बघेड़ी हाईवे में भी उक्त बाइकर्स गैंग द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं अन्य लोगों के साथ भी वारदात करने का प्रयास किया गया है परन्तु उसमें वह सफल नहीं हो पाएं। मामले में चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का कहना है कि चाकघाट बॉर्डर में घटित हुई घटना के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है जिसके संबंध में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।