Rewa news, परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगे वाहनों पर की कार्यवाई वसूले 1लाख 38 से अधिक की राशि।
Rewa news, परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगे वाहनों पर की कार्यवाई वसूले 1लाख 38 से अधिक की राशि।
विराट वसुंधरा/ मनोज सिंह
रीवा : रीवा परिवहन विभाग द्वारा उच्च न्यायलय के आदेशानुसार रीवा आर टी ओ के निर्देशन में रीवा हनुमना रीवा चाकघाट और रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और स्पीड गवर्नर की सघन जांच की गई। वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने यह विशेष अभियान चलाया, परिवहन विभाग ने अब तक इस अभियान में 240 वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पर चालानी कार्यवाही करते हुए 1,38000 रुपए का जुर्माना वसूल किया है, साथ ही स्पीड गवर्नर यात्री किराया सूची और अवैध संचालित ऑटो के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है।
जांच में लगभग आठ हजार से उपर वाहनों की जांच की गई, जिसमे 240 वाहनों पर हाई सिक्युरिटी राजिस्ट्रेसन प्लेट लगी नहीं पाई गई, यात्री वाहनों पर स्पीड गवर्नर की जांच करते हुए स्टाफ को वाहन तेज न चलाने और यातायात के नियमो का पालन करने हेतु समझाइस दी गई, आज किए जांच में लगभग 38 यात्री बसों को चेक किया गया, जिसमे एक यात्री बस पर स्पीड गवर्नर काम करता हुआ नही पाया गया, जिस पर मोटरयान अधिनियम के अनुरूप चालानी कार्यवाही की गई, स्पीड गवर्नर और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के विरुद्ध लगातार जांच अभियान जारी रहेगा।
आज की गई कार्यवाही से 39500 रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया, यह कार्यवाही परिवहन सुरक्षा स्कवाड प्रभारी के साथ साथ हनुमना चेक पोस्ट प्रभारी के द्वारा की गई।