Rewa news, चुनाव में नहीं बांटे शराब और रुपए तो सेमरिया विधायक कर रहे प्रताड़ित वीडियो जारी कर पीड़ित ने लगाया आरोप।

0

Rewa news, चुनाव में नहीं बांटे शराब और रुपए तो सेमरिया विधायक कर रहे प्रताड़ित वीडियो जारी कर पीड़ित ने लगाया आरोप।

रीवा जिले के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, आए दिन कोई ना कोई ऐसा कारनामा करते रहते हैं जिसके चलते सुर्खियों में आ ही जाते हैं बीते माह रेवांचल एक्सप्रेस में हुए गोलीकांड के बाद अब एक नया कांड फिर सामने आ गया है विधायक अभय मिश्रा पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक पंचायत सचिव को इसलिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है की विधानसभा चुनाव के दौरान अभय मिश्रा के कहने पर पंचायत सचिव ने जनता को शराब और रुपए नहीं बांटे थे हालांकि पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की इससे पहले विधायक अभय मिश्रा ने शिकायत की थी जिसको लेकर सचिव ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने विधायक की शिकायत पर जांच किया लेकिन विधायक के आरोप सही नहीं पाए गए और उसे जांच में क्लीन चिट दी गई है जब वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच में सभी कार्य सही पाए तो अब विधायक उन्हें निजी तौर पर परेशान कर रहे हैं।

तीन दर्जन सरपंचों के खिलाफ भी शिकायत।

देखा जाए तो लगभग तीन दर्जन सरपंचों के खिलाफ भी विधायक अभय मिश्रा ने भ्रष्टाचार की शिकायत कर रखी है भ्रष्टाचार की जांच करवाना और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराने तक तो सही है लेकिन बदले की भावना से झूठे आरोप लगाना और किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से प्रताड़ित करना विधायक के रुतबे के अनुकूल नहीं है जबकि विधानसभा चुनाव के पहले अभय मिश्रा ने खुलकर कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं करेंगे और सिमरिया क्षेत्र में अमन चैन सुख शांति कायम रखेंगे उन्होंने यह भी कहा था कि उनके द्वारा किसी को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है इससे तो यह साबित हो रहा है कि सिमरिया विधायक अभय मिश्रा ने चुनाव की पहले जो बात कही थी उसके विपरीत कार्य कर रहे हैं।

पंचायत सचिव ने लगाया यह आरोप।

ग्राम पंचायत पिपरा जनपद पंचायत सिरमौर के सचिव संदीप द्विवेदी ने वीडियो जारी कर सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर आरोप लगाए हैं कि उनके खिलाफ शिकायत हुई थी अधिकारियों की जांच पड़ताल के बाद शिकायत सही नहीं पाई गई और उन्हें जांच के दौरान क्लीन चिट मिली पंचायत सचिव पिपरा द्वारा आरोप लगाया गया कि विधायक सिमरिया बदले की भावना से उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान अभय मिश्रा ने उन्हें शराब और रुपए बांटने के लिए कहा था जब उन्होंने अभय मिश्रा की बात नहीं मानी तो अब उनके खिलाफ पहले शिकायत किया और अब व्यक्तिगत रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

सुंदरियां के बाद अब अरुणा कुमारी आदिवासी।

सुंदरियां आदिवासी के बाद अब दूसरी आदिवासी महिला को आगे करके षड्यंत्र शुरू किया गया है विधायक अभय मिश्रा से प्रताड़ित सचिव ने आरोप लगाया है कि सरपंच अरुण कुमारी आदिवासी को आगे करके उन्हें परेशान कराया जा रहा है ज्ञात हो कि इससे पहले जिला पंचायत सदस्य सुंदरियां आदिवासी को आगे करके अभय मिश्रा पर राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगा था अब उसी कड़ी में एक और महिला आदिवासी भी सामने आई हैं जो पंचायत सचिव पिपरा को परेशान कर रही हैं आरोप है कि आदिवासी महिलाओं से झूठे आरोप लगवाकर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया जा रहा है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.