MP news, विधायक के समर्थकों को एसपी ने पढ़ाया कानून का पाठ बोले सौ दो सौ लोगों को लाकर कुछ भी करवा लोगे क्या।

0

MP news, विधायक के समर्थकों को एसपी ने पढ़ाया कानून का पाठ बोले सौ दो सौ लोगों को लाकर कुछ भी करवा लोगे क्या।

मध्यप्रदेश में झोपड़ी वाले विधायक के रूप में चर्चित सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार समर्थकों को रतलाम एसपी ने फटकार लगाते हुए कहा है कि सौ-दो सौ लोगों को लाकर कुछ भी करवा लोगे क्या इसके बाद एएसपी राकेश खाखा को ज्ञापन सौंपते जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा व अन्य लोगों ने सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार व प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर पर मेडिकल संचालक से अवैध वसूली करने की शिकायत पर दर्ज मामले के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है। इससे पहले बीते शनिवार को कमलेश्वर के समर्थक प्रकरण दर्ज करने के विरोध में व बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन देने एसपी कार्यालय पहुंचे तो एसपी राहुल लोढ़ा ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी एसपी ने कहा था कि थाने पर भीड़ जमाकर, सौ-दो सौ लोगों को लाकर कुछ भी करवा लोगे क्या विधायक के समर्थकों को एसपी ने कहा कि कानून के दायरे में बात रखें तो कार्रवाई जरूर होगी।

विधायक समर्थकों ने यह की मांग।

सैलाना विधायक के समर्थकों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बाजना में तपन राय द्वारा 14 वर्ष से मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है। उसकी आड़ में पीछे की तरफ अवैध क्लीनिक चलाया जा रहा है। बाजना बीएमओ डा. हिमांशु राव एवं मेडिकल आफिसर जितेंद्र रायकवार की उपस्थिति में निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्टेज, रोगियों के बेड, गर्भ जांच की स्लाइड, बोतल लगाने का स्टेंड, खुले हुए इंजेक्शन आदि पाए गए थे, तपन राय एक ही घर के चार हिस्सों में मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, गर्भ परीक्षण व गर्भपात रूम और सोना चांदी की दुकान भी चला रहे है। गरीब आदिवासियों व अन्य गरीब तबके के लोगों की फर्जी बंगाली डाक्टरों के इलाज से मृत्यु तक हो जाती है इलाज के नाम पर गरीबों से ठगी की जा रही है क्लीनिक संचालक पर कार्रवाई की जाए और प्रकरण दर्ज किया जाए।

विधायक ने डीजीपी को लिखा पत्र।

इस मामले को लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने डीजीपी को पत्र लिखकर प्रकरण को झूठा बताते हुए एसआइटी गठित कर जांच कराने की मांग की है। पत्र में विधायक ने लिखा है कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र में संगठित गिरोह से लड़ने व व्यापारियों द्वारा हत्या के लिए सुपारी दिए जाने का भी उल्लेख कर अपनी जान को खतरा बताया है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.