Rewa news, नेताजी ने फिर किया अजब-गजब कारनामा और घुस गए तालाब में विधायक ने मनाया तब हुए शांत।

0

Rewa news, नेताजी ने फिर किया अजब-गजब कारनामा और घुस गए तालाब में विधायक ने मनाया तब हुए शांत।

ऐतिहासिक मलकपुर तालाब मनगवां के अस्तित्व को बचाने समाजसेवी ने किया जल सत्याग्रह विधायक ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन।

रीवा । जिले के मनगवां नगरीय क्षेत्र के ऐतिहासिक मलकपुर तालाब के अस्तित्व बचाने के लिए गांधी विचार मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्त अचानक जल सत्याग्रह करने मलकपुर तालाब में में घुस गए और घंटों पानी में घुसकर जल सत्याग्रह करते रहे बताया गया है कि व्यवहार न्यायालय के बगल में नगरीय निकाय द्वारा 13 लाख रुपए की लागत से पार्क निर्माण कार्य शुरू किए जाने के मामले को लेकर नाराज समाज सेवी रामेश्वर गुप्ता मलकपुर तालाब का अस्तित्व बचाने के लिए जल सत्याग्रह में बैठ गए इस मामले की जैसे खबर फैली लोगों में द्वारा चर्चा का विषय बन गया उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय द्वारा एक पार्क आईटीआई के बगल में अधूरा पड़ा हुआ है और दूसरा पार्क के निर्माण का काम शुरू करवा देने से मामला उजागर होने पर रामेश्वर गुप्ता अनशन पर बैठकर हंगामा खड़ा कर दिए।

विधायक ने तुड़वाया अनशन।

बताया गया है कि मलकपुर तालाब के कायाकल्प के लिए पूर्व विधायक ने अपने निधि एवं शासन स्तर पर एक करोड़ 50 लाख स्वीकृत करवाया था पांच बार भूमि पूजन होने के बाद काम नहीं शुरू हो सका आचार संहिता लगने से 1 दिन पूर्व व्यवहार न्यायालय के बगल में चिन्हित नगर पालिका द्वारा करके संथलीकरण जेसीबी के माध्यम से काम शुरू करवा दिया इसी के विरोध में समाजसेवी रामेश्वर गुप्ता जल सत्याग्रह की शुरुआत कर दी प्रशासनिक स्तर पर कोई अधिकारी कर्मचारी सत्याग्रह स्थल पर नहीं पहुंचे बीते दिन सुबह 8:00 बजे से यह आंदोलन शुरू हुआ और विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति साढे पांच बजे मलकपुर तालाब सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर रामेश्वर गुप्ता से चर्चा उपरांत जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया जल सत्याग्रह।

समाजसेवी रामेश्वर गुप्ता का अनशन तोड़वाकर विधायक श्री प्रजापति ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी चार सूत्रीय मांग तालाब में प्रधानमंत्री आवास का प्रकरण स्वीकृत करना नहर से मलकपुर तालाब को भराव किए जाने के साथ-साथ अवैध नियुक्ति 24 कर्मचारियों के विरुद्ध किए जाने वह आठ कर्मचारियों को 26/ 8 /22 को सेवा से पृथक किया गया जिसमें एक मृतक 10 वर्ष पूर्व शामिल है इन तमाम बिंदुओं की जांच निष्पक्ष करवाए जाने का आश्वासन दिया गया है श्री प्रजापत में यह भी जल सत्याग्रह करने वाले रामेश्वर गुप्ता को आश्वासन दिया है भाजपा के सरकार में भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारियों को कतई नहीं बक्शा जायेगा बिंदु बार जांच कर कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जावेगी लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात व्याप्त भ्रष्टाचार के लंबी शिकायत की निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन अनशनकारी श्री गुप्ता को दिया तब कहीं जाकर जल सत्याग्रह आंदोलन समाप्त हो सका इस मौके पर विधायक श्री प्रजापति के अलावा महेंद्र तिवारी लवकुश गुप्ता राजकुमार गुप्ता विपिन पांडेय राकेश जयसवाल जितेंद्र वर्मा रेखा मिश्रा सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.