Rewa news, पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 63 लाख रुपए की नशीली दवाईयां मेडिकल संचालक के घर से बरामद।

0

Rewa news, पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 63 लाख रुपए की नशीली दवाईयां मेडिकल संचालक के घर से बरामद।

लोकसभा चुनाव2024 की आदर्श आचार संहिता लागू है जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सभी प्रकार से अवैध गतिविधियों पर रीवा पुलिस की पहनी नजर है बीते रात कई होटल रेस्टोरेंट में पुलिस ने दविस दी थी तो वहीं रीवा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां एक मेडिकल संचालक के यहां 63 लख रुपए की लागत की नशीली दवाइयां पुलिस ने बरामद की है इसके साथ ही आरोपी मेडिकल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है माना जा रहा है कि रीवा जिले में नशे के विरुद्ध पुलिस ने अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 63 लख रुपए कीमत की नशे की दवाइयां पकड़ी है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी।

जैसा कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है अब लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी है ऐसे में पुलिस और अधिक सक्रिय हो गई है नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिरमौर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस ओमप्रकाश ने बीते दिन सिरमौर थाना क्षेत्र के ग्राम बदराव से सनत कुमार गौतम नामक नामक युवक को नशे की गोलियां और नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया था पुलिस की पूछताछ के दौरान सनत कुमार मिश्रा ने रीवा शहर के पांडेय टोला निवासी मनोज गुप्ता से नशे की सामग्री लाना बताया गया था जिसकी बात पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा टीम गठित कर आरोपी मेडिकल संचालक के पाण्डेय टोला स्थित आवास पर छापा मार कार्यवाही की जहां आरोपी के घर से अनुमानित 63 लख रुपए की नशीली दवाइयां पुलिस ने बरामद की है।

मेडिकल एजेंसी की आड़ में नशे का कारोबार।

बताया गया है कि आरोपी पांडे टोला निवासी मनोज गुप्ता के घर जब पुलिस ने दस्तक तो अंदर घुसते ही पुलिस के होश उड़ गए जहां दवाइयां का स्टॉक तकरीबन 70 से 80 कार्टून में नशीली दवाइयां रखी थी पुलिस ने जब कार्टून की जांच की तो सभी में नशीली दवाइयां का भंडार मिला बताया गया है कि मनोज गुप्ता का पूरा कारोबार अंबालिका मेडिकल एजेंसी के नाम संचालित है जिसकी आड़ में नशे का कारोबार करता था। माना जा रहा है कि कार्यवाही के बाद और भी ऐसे मेडिकल के कारोबारी होंगे जो मेडिकल एजेंसी के नाम पर नशे का कारोबार करते होंगे हालांकि यह अब तक रीवा की सबसे बड़ी नशे के विरुद्ध कार्यवाही मानी जा रही है जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच विवेचना कर रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.