Rewa news, धारा 144 का खुला उलंघन करते शराब कारोबारी का वीडियो वायरल।

Rewa news, धारा 144 का खुला उलंघन करते शराब कारोबारी का वीडियो वायरल।
रीवा। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू है और ऐसे में कोई भी असंवैधानिक और गैर कानूनी कार्य करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है रीवा जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा धारा 144 लगाई गई है जिसका पालन आम जनता तो कर रही है लेकिन शराब कारोबारी खुद को कानून से ऊपर मानते हैं और धड़ल्ले से शराब की पैकारी करा रहे हैं घटना गढ़ थाना क्षेत्र की है जहां कंपोजिट शराब की दुकान जो गढ़ बाजार में स्थित है वहां से शराब की खेप लेकर एक युवक मोटरसाइकिल से निकल रहा था इसी दौरान उसका वीडियो बन गया जबकि इस समय धारा 144 लागू है यह शराब कारोबारी को पता है बावजूद इसके इस तरह का शराब कारोबारी का कारनामा जिला प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहा है इस मामले में आबकारी विभाग को संज्ञान लेना चाहिए कि जब धारा 144 लागू है तो शराब कारोबारी उसका पालन करें लेकिन आबकारी विभाग ऐसे मामलों में अनभिज्ञ बना रहता है और जब मामला मीडिया में आता है तो कार्यवाही की खानापूर्ति कर दी जाती है।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही शराब का ठेका हुआ है और शराब कारोबारी द्वारा गांव-गांव शराब की खेप भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है ऐसे में इस बात का संदेह किया जा सकता कि लोकसभा चुनाव में जनता को परोसने के लिए किसी प्रत्याशी द्वारा शराब कारोबारी से सांठगांठ करके जनता को लुभाने के लिए शराब गांव-गांव भेजी जा रही हो हालांकि हमारे सूत्र अभी ऐसी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं अगर इस तरह से और कोई वीडियो सामने आता है तो उसे भी हम निर्भीकता के साथ प्रकाशित करेंगे।