Rewa news, जिले में और भी खुले हालत में पड़े हैं बोरवेल जो दे रहे हादसों को आमंत्रण

0

Rewa news, जिले में और भी खुले हालत में पड़े हैं बोरवेल जो दे रहे हादसों को आमंत्रण।

संजय पाण्डेय, गढ़
रीवा जिले के कई गांव में खुले बोरवेल आज भी पड़े हैं जहां संबंधित विभाग या निजी व्यक्तियों द्वारा बोरवेल का खनन कराकर लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ दिया गया है जो हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं आज रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में हुए हादसे के बाद सजग होने की जरुरत है और शासन प्रशासन को खुली हालत में पड़े बोरवेल की निगरानी कराई जानी चाहिए था लागी जिस बोरवेल को हम दिखा रहे हैं वह शासन पीएचई विभाग का बताया है जिसे नेशनल हाईवे सड़क गढ़ के बगल में जिसे लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ दिया गया है, अक्सर देखा जाता है कि घटना होने के बाद शासन प्रशासन जागता है कुछ दिनों तक ऐसी घटनाओं पर कार्यवाही की जाती है और फिर मामला ठंड पड़ जाता है जबकि शासन स्तर की निकली इकाई को ऐसे जानलेवा बोरवेलों की निगरानी कर व्यवस्थित करना चाहिए लापरवाही पूर्वक खुली हालत में छोड़ दिए गए बोरवेल में ननिहाल बच्चे अपनी जान गंवा देते हैं।

गांवों में देखा जाता है कि बच्चे बगीचे और खेतों में खेलने जाते हैं आम बिनने के लिए जाते हैं कुआं और बोरवेल में दुर्घटना के शिकार हो जाते है रीवा जिले के ग्राम पंचायत गढ़ तहसील क्षेत्र मनगवां के फोर लेन बाईपास सड़क किनारे नल जल योजना से निर्मित पानी की टंकी के पास रोड के बगल में खुला बोरवेल किसी भी संबंधित अधिकारी को नहीं दिखाई देता जबकि मध्य प्रदेश सरकार पूर्व में इस तरह की घटनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए निर्देश जारी कर रखे हैं कि बोरवेल चाहे वह निजी हो या किसी भी प्रयोजन से हो बंद करके रखे जाए।

खुले हालत में कूप भी है जिसमें इंसान और जानवर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं देखा जाता है कि गर्मी के सीजन में सामान्य परिवार के बच्चे खेलने और आम बिनने के चक्कर में घूमते रहते हैं इसी तरह से कई गांव में कुएं हैं जो जमीन के समतल हैं और वह कूप बंद नहीं है जिसमें आए दिन पशु गिरकर मर रहे हैं कभी-कभी तो ऐसी घटनाएं भी सामने आ जाती है जहां इंसान भी अंधेरे में ऐसे खुले पड़े समतल कुओं में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं त्योंथर क्षेत्र में घटित हुई आज की घटना से मासूम बालक के माता-पिता गांव के लोग और शासन प्रशासन सब परेशान हैं ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि पंचायत स्तर पर खुले बोरवेल और कुओं को बंद कराने संबंधित जमीनी कर्मचारियों को निर्देशित करके दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.