Rewa news, 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
ब्यूरो रिपोर्टApril 12, 2024Last Updated: April 12, 2024
1 minute read
Rewa news, 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
रीवा जिले के तराई क्षेत्र त्योंथर में एक बड़ी घटना हुई है जहां खुले बोरवेल में एक 6 वर्ष का मासूम गिर गया है मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 60 फिट गहरे खुले बोरवेल में मयंक नमक 6 वर्षीय मासूम गिर गया है।
यहु घटना तब घटी जब खुले बोर के पास मयंक खेल रहा था इसी दौरान बोरवेल में गिर इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग का अमला पहुंच गया है और जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है घटना जेनेट थाना क्षेत्र के मनिका गांव की बताई गई है।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टApril 12, 2024Last Updated: April 12, 2024