UPSC परीक्षा में 96 रैंक हासिल करने वाली वेदिका की मां ने कहा पिताजी होते तो बेटी की सफलता पर बहुत खुश होते।

UPSC परीक्षा में 96 रैंक हासिल करने वाली वेदिका की मां ने कहा पिताजी होते तो बेटी की सफलता पर बहुत खुश होते।
रीवा की बेटी वेदिका बंसल ने बढ़ाया रीवा का मान, UPSC में हसिल की 96 रैंक।
रीवा। शहर के हेडगेवार नगर में रहने वाली वेदिका बंसल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वेदिका बंसल संघ लोकसेवा आयोग ” UPSC” की परीक्षा में टॉप 1000 की लिस्ट में 96 रैंक हासिल कर विंध्य और रीवा जिले को गौरवान्वित किया है. बेटी वेदिका बंसल की इस उपलब्धी के बाद उनके घर पर खुशी का माहौल बना हुआ है वेदिका ने पहले और दुसरे अटैंप्ड के बाद तीसरी बार सफलता हासिल की.
रीवा की बेटी ने विंध्य के रीवा को गौरवान्वित किया है, रीवा शहर के हेडगेवार नगर मे रहने वाली वेदिका बंसल ने UPSC का इग्जाम देकर UPSC के टॉप 100 में 96 रैंक ला कर सफलता हासिल की है. वेदिका बंसल जिनका सपना आई ए एस बनने का था वो अब पूरा होता दिख रहा है, फ़ाइनल ईयर में आने के साथ हो वेदिका ने यूपी एससी की तैयारी शुरु कर दी थीं, वैदिका ने दिल्ली में बकायदा कोचिंग कर तैयारी की हालांकि दो बार दिए गए एग्जाम में वेदिका को सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन इसके बावजूद भी वेदिका ने हार नहीं मानी और तीसरी बार गलती सुधार कर पूरी ताकत झोंककर कड़ी मेहनत की और UPSC का इग्जाम क्लियर कर लिया वेदिका ने UPSC के टॉप 100 में 96 रैंक हासिल करके सबको चौका दिया.
वेदिका बंसल रीवा शहर के कॉलेज चौराहे में स्थित हेडगेवार नगर की निवासी है उनके पिता अरूण बंसल एक बिजनेस मैन थे लेकिन कोरोना काल में उनका स्वर्गवास हो गया. पिता की मृत्यू के बाद अब उनका बिजनेस उनकी पत्नी और वेदिका की मां मीना बंसल संभालती है और बिजनेस में वेदिका भाई अपनी मां का हाथ बंटाते है. पिता के देहांत के बाद भी वेदिका ने हार नहीं मानी और बड़ी एक बड़ी सफलता हासिल की.
मिडिया से रूबरू होकर वेदिका ने बताया की इस उपलब्धी को हासिल करने के लिऐ उन्हे बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वेदिका बताती है की पहले अटैम्पड में उनका कॉन्फिडेंस लो था. और दूसरे अटैम्पड में उन्हे परिवार से संबंधित कठिनाइयां उठानी पड़ी जिसके वजह से दो अटैम्पड में उपलब्धि हासिल नही हो पाई. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद तीसरे अटैम्पड उन्हे सफलता हासिल कर ली जिसके बाद UPSC के टॉप 100 में उन्हे 96 वीं रैंक प्राप्त हुई.
वेदिका बंसल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा रीवा के एक प्राइवेट एक प्राइवेट स्कूल से हासिक करी इसके बाद मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में गई आगे की उच्च शिक्षा उन्होंने दिल्ली के एक यूनिवर्सिटी से की वेदिका कहती है की IAS बनने के बाद वह शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में काम करना चाहेंगी. वेदिका के इस उपलब्धी में उनके परिवार वालों का बेहतर सहयोग रहा है. वेदिका ने UPSC की तैयारी कर रहें उन युवाओं को कहा है की सफलता जरूर मिलती है बस आपको अपना लक्ष्य नही छोड़ना है.