Rewa news, उगाही बाज ASI ने थाना से फरियादी को भगाया एंट्री वसूली में हो चुके हैं निलंबित, पुलिसिया रौब दिखाने का वीडियो वायरल।
Rewa news, उगाही बाज ASI ने थाना से फरियादी को भगाया एंट्री वसूली में हो चुके हैं निलंबित, पुलिसिया रौब दिखाने का वीडियो वायरल।
एएसआई ने फरियादियों को थाने से भगाया और दी भद्दी भद्दी गाली विवादों से इनका पुराना नाता।
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पीड़ित फरियादी हनुमना थाना में शिकायत लेकर पहुंचा था लेकिन वहां हनुमना में पदस्थ एएसआई बृहस्पति पटेल के द्वारा फरियादियों को भगाते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी गई और थाने से भगा दिया गया है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है आपको बता दे कि इसके पहले ASI पिपराही चौकी में पदस्थ थे जहां एंट्री वसूली की खटाखट नोट गिनते कैमरे में कैद हुए थे और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन द्वारा निलंबित कर दिया गया था रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद काफी समय तक निलंबित रहे अब बहाल होने के बाद एक बार फिर कैमरे में कैद हुए हैं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया है एवं दोषी ASI पर कार्यवाही की मांग की गई है।
अक्सर देखा जाता है कि पुलिस थाना में लोग शिकायत लेकर जाते हैं लेकिन थाना में फरियादियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता है और गालियां भी पुलिस देती है लोगों का कहना है कि थाने में पदस्थ स्टाफ के साथ-साथ थाना प्रभारी से लेकर आधा स्टाफ तो मऊगंज के वर्तमान विधायक जी के खास हैं तो लाजमी है कि जब ऐसे थाना प्रभारी और सिपाहियों की पकड़ सरकार स्तर पर है तो वहां अपनी मनमर्जी के साथ थाना क्यों ना चलाएं एक कहावत चरितार्थ होती है कि जब सैया भाई कोतवाल तो डर काहे का लोगों का यह भी कहना है कि निलंबित होने के बाद एएसआई विधायक की सुरक्षा में तैनात रहे थे।
हनुमाना पुलिस द्वारा जनता से अभद्रता की गई है तो देखना यह होगा की क्या विधायक जी शाहपुर थाना की तरह हनुमाना थाना में भी धरना देंगे या फिर चुप्पी साध लेंगे बीते वर्ष देखा गया था कि शाहपुर थाना में धरना देकर थाना प्रभारी से लेकर तीन-चार पुलिस कर्मियों का निलंबन करवाए थे अब सवाल यह उठता है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तर्ज़ पर जनता से अभद्रता करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कराते हैं या फिर जनता के साथ हुए अन्याय पर चुप्पी साध लेंगे।