Rewa news, मऊगंज जिले में महिला शिक्षक ने किया कारनामा तो कलेक्टर ने कर दिया निलंबित।
Rewa news, मऊगंज जिले में महिला शिक्षक ने किया कारनामा तो कलेक्टर ने कर दिया निलंबित।
रीवा- मऊगंज जिले के नईगढ़ी अंतर्गत एक प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ महिला प्रधानाध्यापक द्वारा मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध गेस्ट टीचर नियुक्ति किए जाने का मामला सामने आया है बताया गया है कि शासकीय प्राथमिक पाठशाला क्षत्रगढ़ कला में पदस्थ महिला शिक्षक प्रधानाध्यापक द्वारा अपने खास रिश्तेदार को गेस्ट टीचर बनाने के लिए पूर्व से पदस्थ अतिथि शिक्षक का आवेदन ही नहीं लिया और अपने सभी संबंधी का आवेदन लेकर नई नियुक्ति कर डाली जबकि शासन का निर्देश है कि पूर्व समय से जो अतिथि शिक्षक पद पर कार्यरत हैं उन्हें वरीयता दी जाए इस मामले की शिकायत मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव से आवेदक ने की थी जहां जिला प्रशासन मऊगंज के निर्देश पर बीईओ द्वारा जांच पड़ताल की गई तो अनियमित सामने आई इस मामले में कलेक्टर मऊगंज में प्राथमिक पाठशाला में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती रेखा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताया गया है कि पूर्व अतिथि शिक्षक कन्हैया लाल साकेत ने कलेक्टर जिला मऊगंज अजय श्रीवास्तव को शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी की छत्रगढ़ कला प्राथमिक पाठशाला में अतिथि शिक्षक नियुक्ति में प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा अनियमित करते हुए अपने रिश्तेदार को नियुक्ति दे दी गई है जबकि आवेदक पूर्व से इस विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुका है अतिथि शिक्षक पद के लिए जब कन्हैयालाल साकेत ने आवेदन विद्यालय में देना चाहा तो उनका आवेदन नहीं लिया गया था और अपने चाहते रिश्तेदार महिला अतिथि शिक्षक की नियुक्ति कर डाली प्राप्त शिकायत के बाद कलेक्टर मऊगंज द्वारा मामले की जांच बीईओ नईगढ़ी को दी गई जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अतिथि शिक्षक के पद पर हुई अनियमितता को पाया और कलेक्टर मऊगंज को प्रतिवेदन सौप जिसके बाद कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने प्राथमिक पाठशाला की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।