Rewa news, गंगेव जनपद क्षेत्र में पानी बिजली की समस्या को लेकर जनपद अध्यक्ष सहित सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन दिया 7 दिनों का अल्टिमेटम।

0

Rewa news, गंगेव जनपद क्षेत्र में पानी बिजली की समस्या को लेकर जनपद अध्यक्ष सहित सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन दिया 7 दिनों का अल्टिमेटम।

जनाधिकार पंचायत राज संगठन के संयोजक एवं जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास तिवारी के नेतृत्व में कई सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में व्याप्त भीषण जलसंकट और बिजली के मद्देनजर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अधीक्षण यंत्री मप्र पूर्व क्षेत्र वि०वि०कं० को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

रीवा । जिले के जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष एवं जनाधिकार पंचायत राज संगठन के संयोजक विकास तिवारी की अगुवाई में बिजली पानी की समस्यायों को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सात दिवस के अंदर व्यवस्था सही करने का अल्टिमेटम दिया गया है मीडिया को जानकारी देते हुए जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने बताया कि गर्मियों के इस मौसम में समूचे जिले सहित मनगवां विधानसभा एवं जनपद पंचायत गंगेव क्षेत्रान्तर्गत जल स्तर नीचे चले जाने के कारण भीषण जलसंकट उत्पन्न हो गया है, जहां हैण्ड पंपों ने पानी देना बंद कर दिया है वहां मोटर पंप डलवा कर जलसंकट से निजात मिल सकती है, साथ ही नल जल योजना के सुचारु रूप से संचालन की आवश्यकता भी है। जहां नल-जल योजना के कार्य अपूर्ण हैं वहां विभाग संज्ञान लेकर शीघ्र पूरा करवाऐ ताकि समस्या से मुक्ति मिल सके। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ज्ञापन सौंपकर शीघ्रातिशीघ्र कारवाई की मांग की है इसके साथ ही मनगवां विद्युत केंद्र के अधिकारियों द्वारा संरक्षण प्राप्त ठेकेदार की मनमानी एवं क्षेत्र में कराए जा रहे गुणवत्ता विहीन कार्य एवं अनियमितता के संबंध में भी एक ज्ञापन अधीक्षण यंत्री मप्र०पू०क्षेत्र वि०वि०कं० को भी एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सुधार एवं ठेकेदार की मनमानी पर रोकने की मांग की है।

इस दौरान जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष श्री विकास तिवारी के साथ सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री मृगेंद्र सिंह, सरपंच दुबगवां योगेन्द्र दुबे गलफुल्ली, सरपंच बेलवा बडगैयान, सरपंच सहेबा, सरपंच बसेड़ा, सरपंच सेदहा, सरपंच बाबूपुर, शैलू तिवारी, विद्यार्थी नामदेव एवं बड़ी संख्या में सरपंच साथी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.