Rewa news, जल गंगा संवर्धन अभियान से जल स्त्रोतों को मिल रहा नया जीवन।

0

Rewa news, जल गंगा संवर्धन अभियान से जल स्त्रोतों को मिल रहा नया जीवन।

रीवा । जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना से तालाब, बावड़ी, स्टाप डैम जैसे जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। तालाबों के गहरीकरण और इनकी पाल को मजबूत करने का भी कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि अभियान के तहत पुराने जल स्त्रोतों की साफ-सफाई के साथ-साथ नए निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत कनौजा में आंगनवाड़ी भवन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया। मऊगंज जिले की अमोखर ग्राम पंचायत में आमजनता के सहयोग से तालाब की साफ-सफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत पिपरा में पंचायत पदाधिकारियों तथा आमजनों ने मिलकर स्टाप डैम की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य किया जिससे बारिश के बाद स्टाप डैम में पर्याप्त पानी संग्रहित हो सके। जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत बरा में अभियान के तहत चेक डैम का निर्माण कराया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जल संरक्षण और संवर्धन के लिए चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में आमजनता का भी बढ़चढ़ कर सहयोग मिल रहा है। गंगेव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत घुचियारी में मनरेगा योजना तथा आमजनता के सहयोग से तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम लैन बघरी में आमजनता के सहयोग से नाले की साफ-सफाई कराई गई। ग्राम पंचायत बरौं में महिलाओं ने तालाब की साफ-सफाई का अभियान चलाया। तालाब से आवांछित वनस्पतियां निकालकर उसके पाल को मिट्टी डालकर मजबूत किया गया। ग्राम पंचायत बाबूपुर में चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पैपखरा 385 में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर आमजनता को जल संवर्धन की शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत मरइला, ग्राम पंचायत बांस तथा ग्राम पंचायत बढ़ौआ में आमजनता के सहयोग से तालाबों और कूपों की साफ-सफाई कराई जा रही है। इसी तरह के कार्य जिले की सभी ग्राम पंचायतों में किए जा रहे हैं। इन कार्यों से प्राचीन जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार होने के साथ-साथ जल संग्रहण के नए निर्माण कार्य भी संपन्न हो रहे हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.