REWA NEWS,घटिया सामग्री से बनी पानी टंकी पहले दिन ही धराशायी
जवा जनपद क्षेत्र के लूक गांव में हुई घटना, कोई हताहत नहीं
रीवा. जलजीवन मिशन के कार्यों में भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों के बीच एक और तस्वीर सामने आई है। जिसमें पानी टंकी में निर्माण की अनदेखी किए जाने की वजह से पहली बार ही पानी भरने पर वह धराशाई हो गई। गनीमत रही कि रात्रि में हादसा हुआ जिसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना जवा जनपद पंचायत क्षेत्र के लूक गांव में हुई है। जहां पर करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनाई गई पानी टंकी भरभराकर धराशायी हो गई है। पहली बार टंकी को भरने के लिए पानी इसमें भरा जा रहा था। दिन में ही टंकी के बाहर पानी का सीपेज दिखने लगा था लेकिन स्थानीय कर्मचारियों ने इसकी अनदेखी की और पानी भरते रहे।
रात्रि में टंकी गिर गई, जिसके चलते तेज आवाज आई। स्थानीय लोगों ने कहा कि आवाज इतना अधिक तेज थी कि लगा कोई विस्फोट हुआ है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता ऐसी घटिया थी कि टंकी टुकड़ों में बंट गई। पूरा निर्माण सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि जिले के दूसरे कई गांवों में भी इस तरह से घटिया निर्माण वाली टंकियां खड़ी हैं। जहां पर पानी भरने के दौरान सीपेज आने लगा है। इनमें भी कभी भी हादसा हो सकता है। कई जगह से स्थानीय लोगों ने शिकायतें भी कर रखी हैं लेकिन पीएचई के अधिकारियों की मिलीभगत से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।