Rewa news बीती रात चोरों ने स्कूल में बोला धावा सारा सामान लेकर हुए रफूचक्कर।
Rewa news बीती रात चोरों ने स्कूल में बोला धावा सारा सामान लेकर हुए रफूचक्कर।
रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने शासकीय विद्यालय लौरी नंबर 3 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र प्रसाद मिश्र द्वारा बताया गया कि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर विद्यालय के अंदर रखे सारे सामान लेकर रफू चक्कर हो गए हैं विद्यालय के प्रधाना अध्यापक ने विद्यालय में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट गढ़ थाने में दर्ज कराई है ज्ञात हो कि गढ़ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है ऐसा कोई सप्ताह नहीं है जब चोरी की घटना सामने ना आए गढ़ पुलिस ने प्रधानाध्यापक की शिकायत पर घटना की जांच विवेचना शुरू कर दिया है।
नशेड़ी सामाजिक तत्वों पर शंका।
बताया जाता है कि गढ़ क्षेत्र इन दिनों अवैध नशे का गढ़ बन चुका है नशेड़ियों द्वारा नशे की पूर्ति के लिए चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है आवारा किस्म के नशेड़ी लड़के संदिग्ध जगहों पर देर रात तक तफरी करते देखे जाते हैं ऐसा नहीं है कि इन सामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर नहीं रहती अगर शंका के आधार पर पुलिस इन्हें पकड़ी भी है तो किसी न किसी नेता द्वारा इन सामाजिक तत्वों को संरक्षण दे दिया जाता है जिसके चलते सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं वही इनके खिलाफ ठोस सबूत और गवाह न मिलने के कारण पुलिस भी इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पाती है सामाजिक तत्वों को जो लोग जानते भी हैं डर के मरे उनकी इतनी हिम्मत नहीं होती की पुलिस के सामने उनके खिलाफ बयान दे पाएं हालांकि बीती कुछ चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है बावजूद इसके अभी भी चोरी की घटनाओं में कमी नहीं देखी जा रही है।