Rewa news, मुनाफे के लिए खून की होली खेलने पर उतारू शराब कारोबारी, बीती रात हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल।
Rewa news, मुनाफे के लिए खून की होली खेलने पर उतारू हुए शराब कारोबारी, बीती रात हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल।
सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने शराब कारोबार को लेकर शासन प्रशासन पर उठाए थे सवाल इसके बाद घटी घटना।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले में शराब कारोबारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अपने फायदे के लिए खून की होली खेलने लगे हैं बीते दिन रीवा कांग्रेस पार्टी द्वारा नशे के विरुद्ध जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए सरकार को घेरा था इस दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने शराब कारोबार और अन्य नशीले पदार्थों की रीवा में हो रही खपत के लिए शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया सेमरिया विधायक ने यहां तक कह दिया था कि किस अधिकारी का शराब कारोबार में कितना बधा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन के दूसरे और तीसरे दिन जिले के गढ़ थाना अंतर्गत संचालित कंपोजिट शराब दुकान के लोगों ने खूनी ताण्डव मचाया बीते दिन माता निवासी एक युवक के साथ की गई मारपीट को किसी तरह से समझौता मामले को दबाया गया लेकिन बीती रात एक अन्य घटना ऐसी घटी जिसमें शराब कारोबारी समझौता नहीं कर पाए और मामला पुलिस तक पहुंच गया शराब कारोबारी ने गढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है और दूसरा पक्ष आज रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा है। देखा जाए तो इस मारपीट में शराब कारोबारियों को चोट नहीं लगी है लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों के हाथ पैर पीठ सहित शरीर के सभी अंगों में गंभीर चोट आई है, हालाकि पूरी घटना कंपोजिट शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है अगर पुलिस इसकी जांच पड़ताल करती है तो घटना कैसे हुई दोषी कौन है यह सामने आ जाएगा।
शराब कारोबारी ने लिखाई रिपोर्ट।
गढ़ थाना पहुंचे फरियादी रवि जायसवाल पिता इन्द्र कुमार जयसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी रतहरा थाना समान जिला रीवा हाल पता- अंग्रेजी शराब की दुकान गढ थाना गढ जिला रीवा का हमराह अपने साथ काम करने वाले राकेश सिहं, मार्तण्ड सिहं के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया की बीते कल दिनांक 14.06.24 को समय करीबन 11.30 बजे रात को मै अपनी शराब की दुकान बंद करने जा रहा था तभी शराब दुकान मे इंदेश सिहं, भइयन उर्फ रत्नेश बहादुर सिहं, आशीष सिंह, गुड्ड सिहं चारो पहले से शराब पिये थे और इसके पहले भी कही पर लड़ाई झगडा करके गढ़ आये थे और मुझसे शराब माँग रहे थे तो मै बोला की आप
लोगो को चोट लगी है खून बह रह है मै आप लोगो को शराब नहीं दूँगा मेरी दुकान से चले जाओ मै अपनी दुकान बंद करने जा रहा हू इसी बात को लेकर संबंधित लोगों ने गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शराब कारोबारी के लोगों ने कहा कि उनके अंगूठा हुआ पीठ में चोट आई है चारों आरोपी धमकी दे रहे थे की शराब की दुकान खोलोगे तो जान से मार देंगे और कुछ दूर जाकर अन्य राहगीरों से भी मारपीट कर रहे, शराब कारोबारी के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्या कहता है दूसरा पक्ष।
आज गढ़ थाना रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे इंदेश सिहं, भइयन उर्फ रत्नेश बहादुर सिहं, आशीष सिंह, ने बताया कि बीते दिनों घर में गमी हुई थी कर स्थित दुकानदारों से उधारी सामान लिया गया था जिसे चुकता करने बीती रात गढ़ आए थे घर में काम करने वाले लेवरों के लिए शराब खरीदने गढ़ स्थित कंपोजिट शराब दुकान गए जहां पांच सौ रुपए दिए शराब लिए और जब बचे हुए रुपए मांगे तो शराब कारोबारी के लोगों इंद्र कुमार जायसवाल राकेश सिहं, मार्तण्ड सिंह सहित अन्य लोग जो शराब की दुकान में बैठे थे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे इस दौरान शराब कारोबारियों ने मारपीट करते हुए हांथ पैर तोड़ दिया था सभी पीड़ित लोगों को उपचार के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया था आज पीड़ित सभी लोग संजय गांधी अस्पताल से गढ़ थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे हैं।
शराब के चक्कर में होगी लोगों की हत्या।
देखा जाए तो बीते दिन सेमरिया विधायक अभय मिश्रा द्वारा शराब कारोबार में को लेकर जो बयान दिए गए थे उसके रुझान आने लगे हैं शराब के चक्कर में शराब कारोबारियों और शराब के शौकीनों की जिस तरह से घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में शराब के चक्कर में लाशें भी गिरेंगी विराट वसुंधरा द्वारा निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ लगातार इस संबंध में खबरें प्रकाशित की जा रही है देखा जाए तो मदिरा कारोबारियों द्वारा बेची जा रही मनमानी कीमत पर शराब और पैकारी अपराध का कारण बन रही है इस अवैध कारोबार में पूर्व से जुड़े लोग चाहते हैं कि शराब कारोबारी की पैकारी में उनका भी हिस्सा होना चाहिए अपने-अपने क्षेत्र के दबंग लोगों द्वारा ऐसा किया भी जाता है जहां शराब कारोबारी को इसे समझौता करके ही अवैध शराब की खेप गांव गांव पहुंचाई जाती है ठेकेदार नया होने के कारण शराब पैकारी में स्थानीय दबंगों द्वारा व्यवधान पैदा किया जाता है ऐसे में मारपीट की घटनाएं होती रहती है और समझौते होने पर मामला रफा-दफा हो जाता है सूत्रों की माने तो दो दिन पहले गढ़ की कंपोजिट शराब दुकान के लोगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट किए थे बाद में समझौता हो गया था, बीती रात हुई मारपीट की घटना का कंपोजिट शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है जिसे पुलिस को देखना चाहिए कि आखिर सच्चाई क्या है।