MP Weather: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट… मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी

0

MP Weather: मध्य प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियों के चलते बारिश देखने को मिल रही है और गर्मी से राहत मिली है. लेकिन अब सांसदों को मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा | एंट्री की तारीख 15 जून बताई जा रही थी, लेकिन फिलहाल इसके तय समय से 2-3 दिन बाद आने की संभावना है. हालांकि, बारिश जारी है. मौसम विभाग ने आज 33 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है–MP Weather

बारिश को लेकर येलो अलर्ट

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर और अनूपपुर जिलों में भी गरज के साथ बारिश हुई। बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है |

तेज आंधी के साथ बारिश

झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर, धार, सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है |

यहां गर्म हवाएं चलेंगी

मध्य प्रदेश में बारिश के साथ-साथ गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को छतरपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज रीवा, मऊगंज और सिंगरौली में हीट वेब की आशंका जताई है.

PM Modi: पीएम मोदी और पीएम मेलोनी की ‘मेलोडी’ ने खिलखिलाते हुए ली Selfie.. ‘Melodi’ Moment फिर से वायरल

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.