rewa news,बोर्ड की तर्ज पर कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को भी मिलेंगे प्रोजेक्ट के अंक,नए नियम
कक्षा एक से आठ तक प्राइवेट स्कूलों के छात्रों की परीक्षा भी सरकारी के साथ होगी
रीवा . कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षा से जुड़े नियम इस वर्ष भी संशोधित होंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके लिए निर्देश जारी किया है। उसमें कहा है कि 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंकों के साथ ही प्रोजेक्ट के अंक भी जुड़ेंगे। प्राइवेट स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा भी शासकीय स्कूलों की समय-सारिणी के अनुसार होगी।
राज्य शिक्षा केंद्र ने पहली से आठवीं तक के लिए सत्र 2024-25 के मूल्यांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 18 जून से शुरू हो रहा है। इसके पूर्व राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के मूल्यांकन की गाइडलाइन में कई संशोधन किए हैं। कक्षा एक और दो के छात्रों का मासिक मूल्यांकन नहीं होगा। इन छात्रों का बुनियादी शिक्षा का सर्वेक्षण कर आकलन किया जाएगा। तीसरी से आठवीं तक के छात्रों का मासिक मूल्यांकन अगस्त, सितम्बर, दिसम्बर व जनवरी में किया जाएगा। शासकीय स्कूलों में तीसरी से आठवीं तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा। इस निर्देश में कहा गया है कि पांचवीं-आठवीं की परीक्षा में शासकीय स्कूलों के साथ निजी स्कूल के छात्र भी शामिल रहेंगे। 33 प्रतिशत से कम अंक आने पर दो माह में विशेष कक्षाएं लगाकर छात्रों को दक्ष बनाया जाएगा और आगे की कक्षा में भेजा जाएगा। पांचवीं-आठवीं के छात्रों के फेल होने पर पुन: परीक्षा होगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्पष्ट कर दिया है कि शासकीय स्कूलों में शिक्षकों को पालकों के साथ कम से कम दो माह में एक बार अनिवार्य रूप से बैठक करनी होगी। इसमें बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के संबंध में जानकारी देना जरूरी होगा। इसके साथ ही हर बच्चे का पूरा शैक्षणिक रिकार्ड भी अपडेट रखना होगा।
भीषण गर्मी के चलते कई स्कूलों ने बढ़ाया समय
भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के कई प्रमुख स्कूलों ने 18 जून से कक्षाएं प्रारंभ करने के बजाए इसे एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। ज्योति स्कूल सहित कई स्कूलों ने कहा कि उनके यहां अब 24 जून के बाद कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। छोटे बच्चों को इस गर्मी में मुश्किलें होंगी, जिसकी वजह से नया सत्र प्रारंभ करने की तारीख संशोधित की गई है। सरकारी स्कूलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 18 जून से कक्षाएं प्रारंभ होंगी। साथ ही कई अन्य प्राइवेट स्कूल भी इसी दिन से खुल जाएंगे।