E-paper

Singrauli news : राज्यमंत्री (स्वतंत्र) प्रभार दिलीप जायसवाल का जिले में आगमन आज

राज्यमंत्री (स्वतंत्र) प्रभार दिलीप जायसवाल का जिले में आगमन आज

सिंगरौली।  दिनांक 13 नवम्बर 2024, दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोउद्योग विभाग मध्यप्रदेष शासन भोपाल का जिले में आगमन दिनांक 14 नवम्बर 2024 को प्रात: 10.00 बजे होगा।

 

जारी कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री जी का प्रात: 10.00 बजे जियावन आगमन होगा तथा रामधनी ढावा पर स्वागत पष्चात् देवसर के लिए प्रस्थान करेगें प्रात: 10.15 बजे देवसर आगमन एवं विधायक श्री विश्वामित्र पाठक के निवास पर स्वजन भेंट तथा 10.30 बजे प्रात: देवसर से बैढ़न के लिए प्रस्थान 11.15 बजे बैढ़न आगमन एवं भाजपा कार्यालय आगमन तथा कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेगें दोपहर 12.00 बजे एनटीपीसी सूर्या भवन विन्ध्यनगर आगमन एवं आरक्षित 02.30 बजे दोपहर रामलीला मैदान बैढ़न में भगवान सहस्त्रबाहू जी की जयंती में भाग लेगें तथा 05.30 बजे शायं बरका के लिए प्रस्थान 06.15 बजे सायं बरका आगमन व्हाया बरगवां-झुरही एवं सियाराम जायसवाल के निवास पर सौजन्य भेंट शायं 06.30 बजे बरका सिंगरौली से बिजुरी जिला अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button