भगवान रक्षा करेगा कहकर शेरों के पिंजरे में कूद गया युवक।

0

‘भगवान रक्षा करेंगे कहकर शेरों के पिंजरे में कूद गया युवक।

 

कभी-कभी ऐसी खबरें सामने आ जाती है की इंसान की ना समझी और अति उत्साह से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर हैरतअंगेज कारनामा कर बैठते हैं एक अफ्रीकी युवक यह साबित करने के लिए शेरों को पिंजरे में कूद गया कि कई बार लोग ईश्वर की श्रद्धा में इतना लीन हो जाते हैं कि सही- गलत भूल जाते हैं. कुछ लोग इसके चक्कर में बड़ी बेवकूफियां तक कर देते हैं. ऐसे लोग सुर्खियों में आने के लिए भी इस तरह से बेवकूफी कर बैठते हैं। ईश्वर के भरोसे जान की बजी लगा देते हैं इसे श्रद्धा कहें अंधविश्वास या पागलपन कहें सब कुछ सही फिट बैठता है जान का जोखिम डालना इंसान की मूर्खता ही है अक्सर देखा जाता है कि अफ्रीकी ईसाई पादरी लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए वास्तव में कुछ पागलपन भरे तरीके अपनाते हैं वे ये साबित करने की कोशिश करते हैं उनके अंदर ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा है और उनके ईश्वर उन्हें बचा लेंगे।

अफ्रीकी लोग जानवरों के प्रति काफी सहानुभूति और दया का भाव भी रखते हैं और यही कारण है कि जानवर भी उनके प्रति वैसा ही व्यवहार रखते हैं कई बार ऐसा देखा जाता है कि अफ्रीकी लोग अपने साथ में शेर वा चीते गाड़ियों में लेकर घूमते रहते हैं इसका कारण यही है कि वह उन्हें अपने दोस्त की भांति प्रेम करते हैं लेकिन कई बार कुछ लोग इन्हें देखकर मूर्खता भारी गलती कर बैठते हैं हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक अफ्रीकी पादरी शेर के पिंजरे में यह कहकर कूद गया की जो होगा देखा जाएगा भगवान उसकी रक्षा करेगा। हालांकि समय रहते उसे पिंजरे से निकाल कर बाहर किया गया और उसकी जान बचाई गई अब यह वीडियो पूरे विश्व में सुर्खियां बटोर रहा है लोग वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि इंसान को मूर्खता नहीं करनी चाहिए जानवरों से प्रेम करना गलत बात नहीं है लेकिन खतरनाक जानवरों से भगवान भरोसे रहना मूर्खता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.