रीवा

पत्नी से प्रताड़ित पति की क्योंटी जलप्रपात में मिली लाश…

पत्नी से प्रताड़ित पति की क्योंटी जलप्रपात में मिली लाश…

विराट वसुंधरा न्यूज़ : ब्यूरो रीवा

रीवा जिले में मौत का कुआं बन चुके क्योंटी जलप्रपात में लाश उगलने का क्रम जारी है ऐसा नहीं है कि शासन प्रशासन को केवटी जलप्रपात में मिल रही लाशों की जानकारी नहीं है, कभी पर्यटकों द्वारा लापरवाही पूर्वक यहां पर अपनी जान गवांई जाती है तो कभी आत्म ग्लानि बस लोग जलप्रपात में छलांग लगते हैं और इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की लोगों की हत्या कर लाश को जलप्रपात में फेंक दिया जाता है, कई वर्षों से लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं पर कई बार शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगों द्वारा बड़ी-बड़ी बातें कही गई जलप्रपात स्थल में निरीक्षण भी किया गया और डेंजर पॉइंट भी चिन्हित किए गए लेकिन व्यवस्था के नाम पर अब तक कुछ भी ठीक नहीं हुआ और लगातार क्योंटी जलप्रपात लाशें उगल रहा है,

•   निकाला था ससुराल, और जलप्रपात में मिली लाश..?

बीते दिन क्योंटी जलप्रपात में मछुआरों द्वारा एक व्यक्ति की लाश देखी गई जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक व्यक्ति का शव बाहर निकाल गया जिसकी पहचान प्रदीप केवट पुत्र गोविंद प्रसाद केवट उम्र 24 वर्ष ग्राम मड़ना थाना नई गाढी़ के रूप में की गई है लाश मिलने के बाद जो कहानी सामने आई है उसके अनुसार युवक प्रदीप केवट बीते दिनांक 18 सितंबर को अपनी ससुराल ग्राम दुलहरा थाना सिरमौर के लिए निकला था दिनांक 22 सितंबर को प्रदीप केवट अपनी मां को फोन कर यह बताया था कि उसके ससुर शिवराज केवट पुत्र रविराज केवट पत्नी और सास द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और वह बहन के घर जा रहा है दूसरे दिन 23 सितंबर से उसका फोन बंद हो गया प्रदीप केवट के परिजनों ने फोन बंद होने के बाद उसकी तलाश शुरू करदी लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला।

•    मछुआरों ने देखी लाश…

27 सितंबर दोपहर बाद क्योंटी जलप्रपात में गए मछुआरों ने देखा कि एक व्यक्ति की लाश पानी में तैर रही है जिसकी सूचना मछुआरों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक का शव जलप्रपात से बाहर निकलवाया गया प्रदीप केवट के परिजनों द्वारा पहचान की गई तो मृतक की पेंट और उसके हाथ में उसका नाम लिख पाया गया और मृतक की सिनाख्त प्रदीप केवट के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवारकर परिजनों के सपोर्ट कर दिया है जहां अंतिम संस्कार किया जा रहा है,

•  पत्नी सास ससुर पर लगा मारपीट करने का आरोप..

मृतक प्रदीप केवट के परिजनों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि प्रदीप केवट के साथ उसकी पत्नी सास और ससुर ने मारपीट किया था इस संबंध में परिजनों ने बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया है मृतक युवक के परिजनों द्वारा बताया गया कि जिस स्थान से प्रदीप केवट को घसीट कर जलप्रपात में फेंका गया है वहां खून के धब्बे और घसीटने के निशान बने हुए हैं बहरहाल प्रदीप केवट की मौत कैसे हुई यह पुलिस की जांच विवेचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा परिजनों ने बताया कि प्रदीप के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने के लिए पत्नी को बुलाया गया था लेकिन वह थाने नहीं आई तो वही जलप्रपात में लाश मिलने के बाद ससुर ने अपने दामाद को पहचानने से इनकार कर दिया था लेकिन प्रदीप केवट के परिजनों ने लाश का सिनाख्त कर लिया था,

•   लगातार लाश उगल रहा क्योंटी जलप्रपात…?
पर्यटक स्थल क्योंटी जलप्रपात में आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रहीं है और जलप्रपात लाश उबल रहा है पूर्व में हुई घटनाओं को संज्ञान लेते हुए प्रशासन स्तर से डेंजर पॉइंट चिन्हित किए गए थे और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग लोगों द्वारा जोरों से की गई थी लेकिन ऐसे डेंजर पॉइंट पर कहीं भी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए हैं गनीमत है कि मछुआरे क्योंटी जलप्रपात में घुसते हैं जिनके कारण वहां पड़ी लाशें मिल जाती हैं नहीं तो जलप्रपात में हो रही मौतों की जानकारी भी हाथ नहीं लगेगी, ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन एवं सरकार के जनप्रतिनिधियों को इन घटनाओं की जानकारी नहीं है लेकिन विधायक और सांसद बनने के बाद जनप्रतिनिधि भी ऐसी घटनाओं पर शोक संवेदना तक ही सीमित है, और जलप्रपात में सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button