E-paper

Rewa news:थल सेना अध्यक्ष के गांव का थाना बदलने का विरोध, सौंपा ज्ञापन!

Rewa news:थल सेना अध्यक्ष के गांव का थाना बदलने का विरोध, सौंपा ज्ञापन!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के पैतृक गांव के लोगों ने थाना बदले जाने का विरोध किया है। डीआईजी के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि उनका गांव मुड़िला गढ़ कस्बे से लगा है। रीवा जिले के एक हिस्से को मऊगंज में शामिल किया गया है। इसलिए हाल ही में मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए मुड़िला गांव का थाना गढ़ की जगह नईगढ़ी कर दिया है।

मुड़िला गांव के निवासी रामाश्रय द्विवेदी, रविशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र तिवारी, शिवेन्द्र तिवारी, अंकित द्विवेदी सहित अन्य ने बताया कि मऊगंज जिला गठन के समय भी क्षेत्रीय लोगों से किसी तरह का संवाद नहीं किया गया। बल्कि घोषणा के मुताबिक कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना कर नए जिले का कार्य शुरू करा दिया गया। मुड़िला गांव का थाना गढ़ रहा है जो गांव से लगा है, अब नई व्यवस्था के तहत 20 किमी दूर नईगढ़ी को निर्धारित किए जाने का विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है, उसमें संसोधन किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button