रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के प्रयास से मुंबई से रीवा चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन यथावत

0

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के प्रयास से मुंबई से रीवा चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन यथावत

रेल मंत्री ने रीवा-सीएसएमटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की दोनों दिशाओं में संचालन की बढ़ाई अवधि।

विराट वसुंधरा
रीवा। मुंबई से रीवा चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन बंद होने की खबर से पूरे बिना क्षेत्र में मायूसी का माहौल देखा जाने लगा था रीवा से मुंबई चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन से विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए सुगमता से मुंबई तक सफर करने और व्यापारिक कार्य के लिए काफी सरलता हो रही थी लेकिन जैसे ही रेल का संचालन बंद करने की खबर आई तो विंध्य क्षेत्र की जनता में मायूसी छा गई ट्रेन का संचालन बंद होने की खबर सुनकर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने इसे गंभीरता से लिया और उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मुंबई से रीवा रीवा से मुंबई चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालक को यथावत रखने की मांग की थी उनकी मांग को रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया है और अब मुंबई से रीवा चलने वाली रेल यथावत की गई है।

बढ़ाई गई ट्रेन संचालन की अवधि।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02187/02188 रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढाने का निर्णय लिया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 02187 रीवा – सीएसएमटी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 28 मार्च 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी – रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29 मार्च 2024 तक गन्तव्य के लिए अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
गाड़ी संख्या 02187 रीवा – छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस स्टेशन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.12.2023 तक चलेगी जिसे 28 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस – रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.12.2023 तक चलेगी जिसे 29 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

विंध्य क्षेत्र के लोगों में वापस लौटी खुशी।

रीवा से मुंबई चलने वाली सीएसएमटी ट्रेन बंद होने की खबर से विंध्य क्षेत्र के लोगों में मायूसी का माहौल देखा जाने लगा था और यह चर्चा होने लगी थी कि अब मुंबई से रीवा चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बंद होने के बाद लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन संसद रीवा ने इसे गंभीरता से लिया और उन्होंने तत्काल रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर स्पेशल ट्रेन संचालन की अवधि बढ़ाई जाने की मांग की मांग की और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा की यह मांग जनता के हित में रेल मंत्री ने पूरी करदी ट्रेन संचालन की बढ़ी अवधि का लाभ रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा के स्टेशनों को भी मिलेगा। इन स्पेशल ट्रेन की बढ़ी हुई अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दिनाँक 31 दिसंबर 2023 से आरक्षण की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.