Healthy Hair Tips,बेरुखे बालों को बनाएंगे खूबसूरत,दही से बने ये हेयर मास्क
Healthy Hair Tips, this hair mask made from curd will make dull hair beautiful
Healthy Hair Tips,गर्मी के मौसम में बालों में लगाएं ये दही से बने हेयर मास्क जो आपके कई तरह की समस्याएं को दूर कर सकते हैं मार्केट (MARKET) में मिलने वाले हेयर प्रोडक्ट्स में कई प्रकार के केमिकल होते हैं Healthy Hair Tips
जो आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं ऐसे में आप गर्मी के मौसम में दही में कुछ सामग्री मिलाकर हेयर मास्क तैयार करके अपने बालों में लगा सकती हैं
दही और एलोवेरा
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कप दही में चार से पांच चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं और बालों की जड़ों पर लगाएं. इसके बाद बचे हुए मास्क (MASK) को बालों पर लगा लें. इस हेयर मास्क को करीब आधे घंटे तक बालों पर लगा रहने दें. जब मास्क अच्छी तरह से बालों में सुख जाए तो पानी से अपने बालों को धो लेना है.
दही और शहद
दही और शहद का हेयर मास्क (HAIR MASK) हमारे बालों को चमकदार बनाने के साथ-साथ अंदर से मजबूत भी बनाता है। इसके लिए एक कप दही में दो चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अब इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद इसे अपने बालों और उनकी जड़ों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद मास्क सूखने पर अपने बालों को साफ पानी से धो लें।
दही और नारियल
दही और नारियल आपके बालों को सॉफ्ट (SOFT) बनाने में मदद करते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कप दही में दो चम्मच नारियल तेल मिक्स करें.और हल्के हाथों से मिलाएं ,मास्क सूख जाने के बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो लें.