मध्य प्रदेश

MP news, कंपनी के मैनेजर के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट जलती भट्टी में जिंदा जलाया क्षेत्र में पसरा सन्नाटा।

MP news, कंपनी के मैनेजर के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट जलती भट्टी में जिंदा जलाया क्षेत्र में पसरा सन्नाटा, घटना की जांच में जुटी पुलिस।

मध्य प्रदेश में दिनों दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना सामने आ रही है एक ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के कटनी जिले से सामने आई है जहां आज शुक्रवार को सुबह कटनी स्थित एक चना भट्टे के मैनेजर को अज्ञात लोगों ने जलते भट्टे में डालकर जिंदा जला दिया है जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत ग्राम कछगवां में संचालित एक चूना भट्टी में कंपनी के मैनेजर को फेंकर जिंदा जला दिया गया है इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनाका खिंच गया है इस घटना की लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है जहां मौके पर पहुंची पुलिस चूना भट्टी की आग को बूझाकर मृतक मैनेजर का शव बाहर निकाल लिया है।

मृतक मैनेजर का नाम समनु प्रसाद विश्वकर्मा पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष है घटना को लेकर बताया गया है कि चूना भट्टी सिमको कंपनी की है जिसमें समनु प्रसाद विश्वकर्मा मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे बीती रात लेनदेन करने के लिए चूना भट्टी पहुंचे थे जहां उनके साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की गई और चूना भट्टी में फेंक दिया गया था। बताया गया है कि जब बीती रात मारपीट की घटना हो रही थी उस दौरान वहां पर काम कर रहे मजदूर डर के मारे मौके से भाग गए थे इस घटना की पुलिस जांच विवेचना कर रही है घटना के कारण अज्ञात और आरोपियों की शिनाख्त में पुलिस लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button