Shahdol news, कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न।
Shahdol news, कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में
जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न।
जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल एवं कलेक्टर श्री तरूण भटनागर की उपस्थिति में आयोजित की गई ।
बैठक में विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने बुढ़ार और बकहो के लिए एसटीपी तथा गंदे पानी की निकासी की योजना पर अपने विचार व्यक्त किये. विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने कहा कि नगरपरिषद ब्यौहारी के अंतर्गत बरसात के जल की निकासी हेतु नालियों का निर्माण बेहतर ढंग से कराएं, जिससे पानी की निकासी सरलता के साथ हो जाए और भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी आपस में चर्चा कर ब्यौहारी नगर में किये जा रहे नाली निर्माण का कार्य समुचित ढंग से कराएं जिससे बरसात का पानी सरलता के साथ नदी तक प्रवाहित हो सकें। उन्होंने कहा कि नालियों की साफ-सफाई कराएं जिससे बरसात के समय लोंगो को परेशानियों का सामना न करना पड़ें।
बैठक में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के नगरीय निकायों में किये जा रहें नाली निर्माण के कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण करने वाली एजेंसियां जो कार्य नही कर रही है उन्हें ब्लैकलिस्ट कर जुर्माना भी लगाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय निकाय में पानी की निकासी के लिए किये जा रहे कार्याें को इंजीनियर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतत रूप से मॉनिटरिंग व स्थल का निरीक्षण करें तथा सभी कार्य मापदंडों के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बुढार को निर्देश दिए कि नगरीय निकाय बुढार में लोंगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं और अशुद्ध पानी होने पर उसकी गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने कहा कि पानी की उपलब्धता के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए।
बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने भी नगरीय निकायों में बरसात के पानी की निकासी के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक कार्य करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सीवरलाइन, ग्रेवल फिल्टर, शोक फिट तथा अमृत-2 के तहत किये गए कार्यांे की समीक्षा एवं नगरीय निकायवार बरसात के पानी की निकासी के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष नगर परिषद बुढार श्रीमती शालिनी सरावगी, अध्यक्ष नगर परिषद ब्यौहारी श्री राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, इंजीनियर्स उपस्थित थें।