Shahdol news, अतिवृष्टि और बाढ आने के स्थिति में समन्वय और टीम वर्क के साथ काम करें अधिकारी – कमिश्नर
Shahdol news, अतिवृष्टि और बाढ आने के स्थिति में समन्वय और टीम वर्क के साथ काम करें अधिकारी – कमिश्नर
बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारियों की कमिश्नर शहडोल संभाग ने की समीक्षा।
शहडोल 26 जून 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन से जुडे सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अतिवृष्टि और बाढ़ आने की स्थिति में बाढ आपदा प्रबंधन से जुडे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी समन्वय और टीम भावना के साथ कार्य करें और बाढ एवं आपदा की स्थिति में जनमानस के जान माल की सुरक्षा करें। कमिश्नर ने कहा है कि अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति में जनमानस की सुरक्षा करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। सभी विभागीय अधिकारी अतिवर्षा और बाढ की स्थिति में बाढ़ आने की सूचना मिलने पर सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, बाढ़ की स्थिति में सभी विभागीय अधिकारियेां की टीम बाढ प्रभावित क्षेत्र में समय पर पहुचकर बाढ प्रभावित लोगों की सहायता करें, बाढ प्रभावित लोंगंो को सुरक्षित स्थानों पर पहुचानें की व्यवस्था करें। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि वो बाढ संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर ऐसे क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग के सभी पहुचहीन गावं में आवश्यक खाद्यान्न एवं दवाईयों का भण्डारण भी सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने उक्त निर्देश आज बाढ आपदा प्रबंधन की तैयारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा के दौरान वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ की स्थिति के सतत आकलन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कराएं तथा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बाढ़ की स्थिति की निरंतर मानीटरिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि जनमानस को दामिनी एप, मौसम एप की जानकारी दें तथा उन्हें इन एपों की उपयोग करने की समझाईस भी दें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि और बाढ आने की स्थिति में समाचार माध्यमों, सोशल मीडिया का समारात्मक उपयोग करें, बूढ़े और दिव्यांगों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से कैसे सुरक्षित स्थानेां में पहुचाना है इसकी भी कार्य योजना तैयार करें। कमिश्नर ने होम गार्डस के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने संसाधनों की स्थिति देखें वाटर वोट एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि टायर, ट्यूब, बांस और टार्च भी समुचित संख्या मंे अपने पास रखें। वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में तालाबों और नालों की साफ-सफाई कराएं।
वीडिया कान्फ्रेंसिग में एडीजीपी श्री डीसी सागर ने कहा कि अतिवर्षा की स्थिति में जब बांधों के गेट खोलने की स्थिति निर्मित हो इसकी सूचना जनमानस तक तत्काल पहुचाएं विशेषकर नदी और नहरों के किनारे रहने वाले बाढ़ संभावित गावों में गेट खोलने की सूचना तत्काल दें इसके लिए सोशल मीडिया साईट्स का भी उपयोग करें। उन्होनंे कहा कि झरनों पर पिकनिक मनाने प्रतिबंधित करें तथा बाढ संभावित क्षेत्रों में लोगो को जाने से रोके। एडीजीपी ने शहडोल पुलिस जोन के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे बाढ प्रभावित क्षेत्रों में पिकनिक मनाने से पूर्णतः प्रतिबंधित करें तथा अतिवर्षा एवं बाढ़ आपदा से बचाव के बारें में लोगों को समझाईस दें।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर शहडोल ने आपदा प्रबंधन की तैयारियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जिले मे सोन नदी के बाढ संभावित गांव, मुड़ना नदी के किनारे बाढ संभावित गांव में बाढ की स्थिति की निगरानी के लिए कर्मचारियेां की ड्यूटी लगाई गई है। बाढ संभावित गावों तक पहुचने के लिए सडकों की मरम्मत कराई गई है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियेां अधिकारियेां को बाढ की स्थति में सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर अनूपपुर ने बताया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों का चिन्हाकन किया गया है इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है, बारिस के समय में संक्रामक रोगों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। अनूपपुर जिले में वर्षा पूर्व नदी नालों की साफ-सफाई कराई गई है। तथा पहुच विहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न का भण्डारण किया जा चुका है।
वीडियो कान्फ्रेंसिग में कलेक्टर उमरिया ने बतया कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बाणसागर के डूब प्रभावित 13 गावों में सतत निगरानी रखी जा रही है। विडियो कॉनफेसिंग में सयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश उपायुक्त राजस्व श्रीमति मिनिशा पाण्डेय संयुक्त संचालक कृ षि श्री जे एस पेन्द्राम जलसंसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, होमगार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।