MP news, रीवा नगर पालिक निगम आयुक्त से सिवनी जिले की कलेक्टर बनाईं गई IAS संस्कृति जैन ने किया पदभार ग्रहण बताईं अपनी प्राथमिकता।

0

MP news, रीवा नगर पालिक निगम आयुक्त से सिवनी जिले की कलेक्टर बनाईं गई IAS संस्कृति जैन ने किया पदभार ग्रहण बताईं अपनी प्राथमिकता।

रीवा नगर पालिक निगम की आयुक्त रहीं आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन को बीते दिनों सिवनी जिले की कलेक्टर बनाईं गई थी और सिवनी पहुंचकर संस्कृति जैन ने पदभार ग्रहण कर लिया है पदभार ग्रहण करने के बाद IAS अधिकारी संस्कृति जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिलों की अपनी अलग अलग प्रथमिकता होती है मेरी रूचि आजीविका सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम करना है सिवनी जिले के बारे में काफी अच्छा सुना है शासन ने पहली बार मुझे सिवनी जिले में कलेक्टर के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी है मेरा प्रयास रहेगा कि सिवनी जिले के लिए बेहतर काम कर सकूं।

पहली बार मिला कलेक्टर का दायित्व।

मीडिया को जानकारी देते हुए आईएएस संस्कृति जैन ने बताया कि 2015 बैच में आईएएस अधिकारी बनने के बाद शासन ने पहली पोस्टिंग प्रशिक्षु के तौर पर नर्मदापुरम में दी गई थी इसके बाद रीवा जिले के मऊगंज का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बनाया गया इसके बाद अलीराजपुर में सीईओ जिला पंचायत और इसके बाद कुछ समय तक सतना अपर कलेक्टर पद पर कार्य करने के बाद रीवा नगर पालिक निगम आयुक्त का दायित्व संभाल रही थीं शासन ने पहली बार कलेक्टर के तौर पर सिवनी जिले का दायित्व सौंपा है।

विभिन्न विभागों का अनुभव।

मीडिया को जानकारी देते हुए कलेक्टर संस्कृति जैन ने बताया कि विभिन्न पदों अलग अलग विभागों पर पदस्थ रहते कई विभागों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो चुका है एसडीएम और अपर कलेक्टर रहते राजस्व विभाग जिला पंचायत सीईओ रहते पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगर पालिक निगम आयुक्त पद पर रहते नगरीय विकास कार्यों का अनुभव प्राप्त हुआ है मेरे पिछले अनुभवों का उपयोग सिवनी जिले की जनता और होने वाले विकास कार्यों में करने का प्रयास रहेगा सिवनी जिले के सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी अधीनस्थ अधिकारियों से ली जा रही है मेरा प्रयास रहेगा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निभाएं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.