MP News: आज छिंदवाड़ा आएंगे सीएम मोहन यादव, अमरवाड़ा में होगी बैठक
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट और छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. बालाघाट में नक्सलियों को मारने वाले पुलिसकर्मियों को सीएम सम्मानित करेंगे. यहां हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के 28 जवान आउट ऑफ प्रमोशन होंगे। एक अप्रैल को मुठभेड़ में जवानों ने दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था |
सीएम मोहन 11.40 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से वे शहीद स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. जिसके बाद पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होगी. दोपहर 12 बजे बालाघाट में किसान सम्मेलन एवं धन्यवाद समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री यादव दोपहर 1.15 बजे बालाघाट से छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2.15 बजे समाज के बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे–MP News
अमरवाड़ा उपचुनाव में मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे
मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव आज 29 जून शनिवार को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में सिंगोड़ी और हर्रई में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यादव दोपहर 1.15 बजे बालाघाट से छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2.15 बजे समाज के बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे. दोपहर 3.20 बजे हर्रई विधानसभा अमरवाड़ा में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 4.30 बजे समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे और शाम 6.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे।