मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक को तीन संगठनों के पदाधिकारियों ने मनोज कोल के संबंध मे सौंपा ज्ञापन।

पुलिस अधीक्षक को तीन संगठनों के पदाधिकारियों ने मनोज कोल के संबंध मे सौंपा ज्ञापन।

निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की हुई मांग।

विराट वसुंधरा सीधी:-
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सीधी,अखंड ब्राम्हण महासभा समिति सीधी एवं सरपंच संघ जिला सीधी द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मनोज कोल तनय ददुनी कोल निवासी ग्राम झगरहा द्वारा अपनी भाभी पूजा कोल को वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत क्षेत्र के सरपंच पद का प्रत्याशी बनाया गया था। निर्वाचन के पश्चात निशा पाण्डेय पति संजय पाण्डेय उक्त निर्वाचन में निर्वाचित हुई थी। जिससे क्षुब्ध होकर उक्त बर्खाश्त पुलिस आरक्षक मनोज कोल द्वारा विद्वेष पूर्वक कार्य किया जा रहा है। वह पूर्व से ही ग्राम पंचायत झगरहा व अन्य सीधी जिले के स्थानों में जातिगत विशेष की भावना से आपराधिक कृत्य संचालित कर आम जनमानस को झूंठे मामलों में लिप्त करता है। इसी तारतम्य में वर्तमान में झगरहा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उनके भतीजे को झूंठे कूटरचित मामले में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। फरियादी महिला की शिकायत पर सभी पहलुओं पर जांच थाना चुरहट की पुलिस द्वारा संपूर्ण तथ्यों पर की जा चुकी है और शिकायत झूंठी पाई गई है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि मनोज कोल पुलिस प्रशासन पर झूंठे मुकदमें को पंजीबद्ध कराने हेतु प्रभाव डालने हेतु 13 सितंबर 2023 को सेमरिया पुलिस चौकी का घेराव करने की धमकी लिखित रूप से प्रस्तुत की गई है।ऐसे में संगठनों ने सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक से मनोज कोल पर 13 सितंबर 2023 के पूर्व ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।

ताकि मनोज कोल प्रशासन पर अवैधानिक दबाव न डाल सके और प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई स्वतंत्र रूप से बिना भय व दबाव के कर सके। ज्ञापन में कहा गया है कि तथाकथित विवादित मनोज कोल यदि 13 सितंबर 2023 के प्रदर्शन में सफल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में संगठनों को कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button