मध्य प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार,
मध्य प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार,
छात्रों का भविष्य अंधकार में, मध्य प्रदेश की सरकार की व्यवस्था पर उठे सवाल।
मध्य प्रदेश में लगातार 3 वर्षों से प्राइवेट आईटीआई संचालकों को परेशान किया जा रहा है कभी पोर्टल बंद कर दिया जाता है कभी छात्रों की प्रवेश सीट घटा दी जाती हैं कभी कोई बहाना करके संचालकों को प्रवेश करने में परेशान किया जाता है आखिर क्यों जब एक और मध्य प्रदेश सरकार जहां छात्रों को बड़े-बड़े लोग लुभावने वादे करके उनका भविष्य बनाने की बातें करती है की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हम एमबीबीएस कराएंगे उसमें भी आरक्षण देंगे उसकी फीस भी देंगे और तमाम तरह की सुविधा देंगे पर वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के साथ मिलकर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी मध्य प्रदेश में आईटीआई संस्थाओं के साथ इस तरह खिलवाड़ कर रहे हैं इसके जिम्मेदारी भी मध्य प्रदेश सरकार की बन रही है मध्य प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भरेशाही व्याप्त है बिना लेनदेन के अधिकारी किसी भी तरह का कोई काम करने को तैयार नहीं होते समय पर परीक्षाएं नहीं होती समय पर प्रवेश नहीं होता बिना वजह का पोर्टल बंद कर दिया जाता है और जब उसका कोई आवेदन करता है कि हमारा पोर्टल क्यों बंद किया गया है तो उसे भारी भरकम राशि की मांग की जाती है और अगर नहीं देता तो उसके पीछे जांच बैठा दी जाती है आज मध्य प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पूरी तरह से परेशान है संचालक गण भोपाल में डेरा डाले हुए हैं कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है जब प्रवेश का समय होता है तभी उनकी जांच शुरू हो जाती है जब छात्रों का प्रवेश संस्थान में होगा तभी तो संस्था चल पाएंगेऔर तभी आप जांच भी कर लीजिए पर जब संस्था ही नहीं रहेगी तो जांच किस विषय का होगा छात्रों के प्रवेश के लिए पोर्टल खोलें नहीं जा रहे हैं संस्था संचालक सभी नेताओं के डेहरी जोहर में लगे हुए हैं न्यायालय की शरण में भी गए परंतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल बालम के प्रदेश कार्यालय में भी इस बात के लिए आवेदन निवेदन किया परंतु किसी भी तरह से कार्यवाही नहीं की गई संस्थाओं के पोर्टल अभी भी बंद दिखाई दे रहे हैं इस तरह की भरेशाही मध्य प्रदेश में व्याप्त हैं चुनाव आने वाले हैं इससे ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं लोगों का गुस्सा सरकार को भी प्रभावित करेगी अधिकारियों की मनमानी उनके भ्रष्टाचार का भुगतान सरकार को भोगना पड़ सकता है l
इस मामले में भाजपा नेता डॉ विष्णु देव कुशवाहा ने दिया बयान।
मध्य प्रदेश सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर अति संवेदनशील है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीब से गरीब बच्चों को भी पढ़ने की हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से संस्था संचालक परेशान है इस विषय को संबंधित विभाग के मंत्री महोदय जी से बात की जाएगी और यह परेशानी सरकार के ध्यान में भी लाया जाएगा और भी जो विषय हैं वह सभी सरकार के संज्ञान में आने पर समस्या का समाधान होगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है की छात्र हित को लेकर सरकार अति संवेदनशील है इसलिए हर समस्या का समाधान होना तय है।