मध्य प्रदेश

Shahdol news, कलेक्टर की पहल पर जिले के नागरिक एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधो का रोपण कर धरा को बना रहे समृद्ध।

Shahdol news, कलेक्टर की पहल पर जिले के नागरिक एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधो का रोपण कर धरा को बना रहे समृद्ध।

 

शहडोल। एक पेड़ लोगों की जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे। पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा जब हर एक व्यक्ति एक-एक पौंधा लगाए और उसकी सुरक्षा के लिए संकल्प लें। पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की गयी है।

इसी कड़ी में शहडोल जिले में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान प्रगति पर है एवं धरा को समृद्ध बनाने के लिए जिले के नागरिक उत्साह के साथ पौंधो का रोपण कर रहे है।

आज “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के परिसर में मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. लाल,सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आनंद राय सिंहा, ग्राम पंचायत कुम्हिया में पंचायत भवन, गोहपारू, ग्राम पंचायत पसगढी, जगमग, ग्राम पंचायत छिरहटी के पंचायत भवन, करकटी में लोगों ने पौधरोपण किया तथा उसकी सुरक्षा के लिए टी-गार्ड लगाकर जीवित रखने का संकल्प लिया। इसी प्रकार जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाकर पौधों का रोपण किया जा रहा है।

गौरतलब है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान केे अंतर्गत प्रदेश में 15 जुलाई तक साढे 5 करोड़ पौधो का रोपण किया जाएगा जिसमें शहडोल जिले में लगभग 23 लाख 49 हजार पौधे रोपित किये जाएगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button