मध्य प्रदेश

237 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब हुई जब्त कोतवाली, अमिलिया, कमर्जी, सहित खड्डी चौकी पुलिस ने की कार्यवाही।

237 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब हुई जब्त
कोतवाली, अमिलिया, कमर्जी, सहित खड्डी चौकी पुलिस ने की कार्यवाही।

विराट वसुंधरा सीधी:-
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अवैध महुआ शराब पकड़कर कार्यवाही की है।एसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा,एएसपी अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी हेडक्वॉर्टर प्रिया सिंह,एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय,थाना प्रभारी अमिलिया राकेश बैस, थाना प्रभारी कमर्जी भूपेश बैस व चौकी प्रभारी खड्डी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

*केस नबंर 1:-*
थाना कोतवाली पुलिस को 11 सितबंर को शहर भ्रमण के दौरान मुखविर की सूचना मिली थी कि पडैनिया में रोड़ के पास विजय कुमार साकेत अवैध रूप से देशी हाथ भट्टी महुआ शराब रखकर बेचने की तैयारी में है।कोतवाली थाना प्रभारी के निर्देशन मे उपनिरीक्षक राकेश राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया जहां विजय कुमार साकेत पिता लाला साकेत 27 वर्ष निवासी इंद्रिरा नगर के पास अवैध हाथ भट्टी महुआ की शराब 60 लीटर कीमती 6 हजार रुपए की जब्त की गई।आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

*केस नबंर 2:-*
अमिलिया पुलिस थाना को 10 सितबंर को अपराध विवेचना के दौरान मुखविर से सूचना मिली कि जोकहापुल की तरफ से एक स्कूटी मे एक महिला पीछे बैठी साड़ी ढ़ककर अवैध महुआ शराब लेकर विक्रय हेतु जा रही है।अमिलिया थाना प्रभारी तत्काल एक टीम गठित करते हुए सरस ढाबा के पास स्कूटी को रुकवाया गया,जहां स्कूटी चालक व पीछे बैठी महिला से नाम पूछने पर अपना नाम पिंटू केवट पिता गणेश केवट 23 वर्ष,गुड़िया केवट पति रघुवीर केवट 42 वर्ष निवासी मरसरहा थाना बहरी का होना बताई। पुलिस ने 55 लीटर अवैध देशी हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 6हजार 6सौ रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कीमती 45 हजार रूपये की जप्ती करते हुए कार्यवाही की है।

 

*केस नबंर 3:-*
थाना कमर्जी पुलिस को 10 सितबंर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम हटवा खोरवा टोला में दो व्यक्ति निरान रजा एवं प्रमोद कोल अपने घर के पास देशी प्लेन शराब बेच रहा है तथा घर के पीछे काफी मात्रा में भंडारन कर रखा है।थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम करते हुए रेड कार्यवाही की गई।जिसमें निरान रजा पिता गुलाब मुस्तफा 22 वर्ष निवासी खोरबा टोला एवं दूसरा प्रमोद कोल पिता मोहन कोल 22 वर्ष निवासी हटवा पटिया टोला का होना बताया।उक्त आरोपियों के कब्जे से 69 लीटर कीमती लगभग 19 हजार 800 रुपए की शराब जब्त की गई।

 

*केस नबंर 4:-*
चौकी खड्डी पुलिस ने 10सितबंर को गस्त के दौरान मुखविर से सूचना मिली कि मगरोहर तरफ से एक व्यक्ति काली रंग की मोटर सायकल में पीछे बांधकर अवैध देशी महुआ शराब लेकर बेचने हेतु जा रहा है।जो टीम द्वारा मौके से पहुचकर पैपखरा तिराहा मगरोहर के पास बृजेश साकेत पिता राम निहोर साकेत 27 वर्ष निवासी नैकिन के कब्जे से 53 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 8 हजार एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल कीमती 78 हजार की जप्ती करते हुए कार्यवाही गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button