MP news, लोकायुक्त टीम के बिछाए जाल में फंस गईं 60 हजार रिश्वत लेते महिला इंजीनियर जानिए क्या है पूरा मामला।
MP NEWS – महिला इंजीनियर को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
मध्य प्रदेश में आए दिन रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी लोकायुक्त पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं इसी तरह का एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से सामने आया है जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की एक महिला इंजीनियर निधि मिश्रा एसडीओ को संविदाकार का बिल पास करवाने की आवाज में 60000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है लोकायुक्त टीम द्वारा महिला एसडीओ निजी मिश्रा का केमिकल टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
यह था मामला।
बताया गया है कि फरियादी संविदा कर अक्षय पाटीदार द्वारा लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की गई थी लोकायुक्त पुलिस द्वारा द्वारा शिकायत की जांच की गई और ऑडियो एविडेंस लिए गए थे आरोप था कि वर्ष 2020 में जल जीवन मिशन योजना के तहत घट्टिया तहसील अंतर्गत गांव में पानी की दो टंकी बनाई गई थी और नल जल योजना के तहत अन्य कार्य किए गए थे समय पर काम नहीं हो पाने की वजह से 10 लाख का भुगतान विभाग ने रोक दिया था जब संविदा कर ने कार्य पूरा करने के बाद अपना बिल पास करवाना चाहा तो एसडीओ निधि मिश्रा द्वारा बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
इन अधिकारियों ने की कार्रवाई।
महिला इंजीनियर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की कार्यवाही करने वाले ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान, हितेश, नीरज, श्याम शर्मा, इसरार पांच साक्षी सहित 12 सदस्य शामिल थे ट्रैप कार्यवाही से पहले लोकायुक्त टीम द्वारा बिछाए गए जाल में इंजीनियर तब फस गई जब संविदाकार अक्षय पाटीदार से ₹60000 रिश्वत ले रही थीं इस दौरान लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंच गई और केमिकल टेस्ट करने के बाद उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।