नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत आक्रोशित लोगों ने रीवा-शहडोल हाईवे सड़क में शव रखकर किया चक्का जाम।
नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत आक्रोशित लोगों ने रीवा-शहडोल हाईवे सड़क में शव रखकर किया चक्का जाम।
शहडोल जिले के अंतिम छोर बाणसागर डैम के पास सोन नदी में नहाने गए 25 वर्षीय सतना निवासी रोहित साकेत की बीते दिन सोन नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक अपने रिश्तेदार के यहाँ आया था। मृतक का दूसरे दिन सुबह शव मिलने के बाद परिजनों ने रीवा-शहडोल हाईवे सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया और जामकर हंगामा किया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर देवलोंद थाना प्रभारी आर.के.मिश्रा द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर मौके पर अपने पुलिस बल के साथ मृतक के परिजनों को समझाइस देकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन वो समझने को तैयार नही हुए जिससे हाइवे में जाम लगने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी।
बताया गया है कि मृतक के परिजनो द्वारा उसके साथ नहाने गए साथी शनि मेहतर पर नदी में धक्का देकर धकेलने का आरोप लगाया है हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया। और बड़ी सूझबूझ से परिजनों को समझाईस देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवलोंद अस्पताल भिजवाया और लगे जाम को हटवाकर आवागमन को पुनः शुरू करवाया।