मध्य प्रदेशरीवा

समाजसेवी इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने शासकीय विद्यालय में पांच पंखों की दी भेंट।

समाजसेवी इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने शासकीय विद्यालय में पांच पंखों की दी भेंट।

 

सतत भ्रमण सम्पर्क के दौरान आज सरस्वती उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय गढ़ में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति कुम्भकार समाज इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान सुरेश तिवारी, मनोज पांडेय एवं समस्त विद्यालय परिवार को 04 सीलिंग पंखे एवं एक फर्राटा पंखा सप्रेम भेंट किया,

वरिष्ठ समाजसेवी, प्रजापति कुम्भकार समाज के पूर्व युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति का सतत भ्रमण सम्पर्क विधानसभा मनगवां 73 में कई वर्षों से निरंतर अनवरत आज भी चल रहा है, इन्जीनियर नरेन्द्र ने विधानसभा मनगवां के विभिन्न गांवों का दौरा किया एवं आम जनमानस के आवास, पेयजलापूर्ति, अस्पताल, खाद्य वितरण, लाडली लक्ष्मी, सम्बल कार्ड, किसान सम्मान निधि,आयुष्मान स्वास्थ्य, लाडली बहना योजना के सम्बंध में निज निवास पर पहुँचकर विचार विमर्श किया, साथ ही किसानों के लिए अभिशाप बनी हुई आवारा पशुओं की ऐरा प्रथा, जिस कारण से सम्पूर्ण खेती चौपट होने की कगार पर है, इन्जीनियर नरेन्द्र ने लोगों के बीच जाकर जनजागरण के माध्यम से अपील की है कि इस विकारल समस्या का हल स्वयं किसानों के पास ही है, यदि प्रत्येक पशुधन मालिक किसान अपने अपने पशुओं को बांधकर रखें एवं लगती देशी गायों के  दुग्ध दही घी का उपयोग करें तथा गोबर गौमूत्र का उपयोग जैविक खेती के लिए करें तो यह विकराल रूप धारण कर रही समस्या का हल निकल पायेगा ।

 

इस विषय पर जन जागरुकता की महती आवश्यकता है। इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने 3 दिवसीय प्रवास के दौरान देवरिहनगॉव में पुष्पराज पटेल, श्रीनिवास पटेल, राजेन्द्र पटेल कामता पटेल, गेंदलाल पटेल , भीर में अइतवारी प्रजापति, मुखिया जायसवाल, छोटेलाल बंसोर ,राजेश बसोर कोट में परमानंद मिश्रा,डॉ बुद्धसेन विश्वकर्मा, कुबेर सिंह जोधपुर, हीरा सिंह जोधपुर , हिनौती में भारत साकेत सरपंच, राममिलन साकेत,, बृजेश उपाध्याय, दिलीप साकेत, सीएम सिंह ,राजकुमार उपाध्याय, सुखलाल प्रजापति, कठमना में रामलाल साकेत, इन्द्रभान साकेत, मनोज कोल, बैषाखू कोल लोटनी में राजा पटेल, रामानंद पटेल, राजकुमार प्रजापति सरपंच, केमला प्रजापति , बड़ोखर में बृजेन्द्र सिंह, सेंदहा में राजमणि सिंह, सीएम सिंह , जिरौंहीं में अर्जुन प्रजापति , भठवा में राकेश शुक्ला, गुरु तिवारी, उमेश पांडेय, गौरव शुक्ला,सोनू शुक्ला पताई, रोशनलाल तिवारी , पताई, लालगाँव में श्रवण पांडेय, शंकर सिंह, संजय खरे, प्रवीण गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों  लोगों से जनसम्पर्क के दौरान संवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button