MP NEWS : बारिश से मध्य प्रदेश के बांधों में बढ़ने लगा जलस्तर, आज होगी भारी बारिश
भोपाल, . मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल में दोपहर में अच्छी बारिश हुई. इससे पहले दोपहर तक उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के बड़े बांधों में जलस्तर बढ़ने लगा है.
प्रदेश के सबसे बड़े बांध सीहोर के कोलार, शहडोल के बाणसागर, खंडवा के ओंकारेश्वर, जबलपुर के बरगी और नर्मदापुरम के तवा में जलस्तर बढ़ गया है। सिर्फ इंदिरा सागर बांध का लेवल थोड़ा कम हुआ है।
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दमोह, भोपाल, ग्वालियर, पचमढ़ी और शिवपुरी में बारिश हुई. शाम तक दमोह और भोपाल में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। पिछले 24 घंटों में बैतूल, धार, ग्वालियर, इंदौर, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, मंडला, नौगांव, सागर, सिवनी, मलाजखंड में बारिश हुई। अधिक से अधिक लगभग 1 इंच पानी सीवन में गिरा। अब तक मंडला में सबसे ज्यादा 13.33 इंच पानी बरसा है, जबकि रीवा में सबसे कम 4.15 इंच बारिश हुई है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डाॅ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने कहा कि उत्तर-पूर्व और दक्षिण राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जबकि मानसून ट्रफ और नीचे आ गया है। यह प्रदेश में रायसेन, मंडला से होकर गुजरती है। इन सिस्टमों के कारण पूरे क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. यह दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों में राज्य के 30 से अधिक जिलों में बारिश हुई.
प्रदेश में 8.3 इंच बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक औसतन 8.3 इंच बारिश हो चुकी है. यह औसत बारिश से 0.4 प्रतिशत कम है जबकि अब तक 8.7 इंच बारिश हो जानी चाहिए थी। मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह से यह आंकड़ा बढ़ेगा, क्योंकि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की सक्रियता इस क्षेत्र में है. अब तक सर्वाधिक वर्षा वाले 5 जिले मंडला, सिवनी, श्योपुर, भोपाल और डिंडोरी हैं, जबकि सबसे कम वर्षा वाले जिले रीवा, कटनी, सिंगरौली, उमरिया और सतना हैं।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने शिवपुरी, हरदा, बैतूल, धार, मांडू, इंदौर, आंध्र प्रदेश, देवास, मंडला, श्योपुरकलाम, दक्षिण मुरैना, डिंडोरी, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, दतिया, रतनगढ़, जबलपुर के लिए अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। , भेड़ाघाट, आंध्र प्रदेश, निवाड़ी, ओरछा, मऊगंज, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, खंडवा, ओंकारेश्वर में मध्यम तूफान जारी रहेगा। वही भिंड, ग्वालियर, कूनो एनपी, उत्तरी गुना, उत्तरी अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, मंदसौर, नीमच, बड़वानी, खरगोन, महेश्वर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उत्तरी सिवनी, उत्तरी बालाघाट, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, कटनी, अनुपपुर, शाम को अमरकंटक और उमरिया में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है।