मध्य प्रदेश

Shahdol news, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली व कार्यशाला का हुआ आयोजन।

Shahdol news, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली व कार्यशाला का हुआ आयोजन।

…परिवार नियोजन दंपति की शान – सी.एम.एच.ओ.

शहडोल 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. के. लाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। जन जागरूकता रैली के दौरान विकसित भारत की पहचान परिवार नियोजन हर दंपति की शान, सीमित परिवार सुख का आधार जैसे अन्य नारे लगाए गए।

साथ ही 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आईपीपी-6 सभागार में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन हर दंपति की शान है यह बात सभी को समझाएं जिससे परिवार नियोजन, विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सके ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए मातृ एवं शिशु सुरक्षा के साथ-साथ सभी कार्यकर्ता यह प्रयास करें कि गर्भवती माताओं एवं बच्चो का अनुसरण भी समय-समय पर किया जाए। जिससे लोगों में आपके प्रति विश्वास जागृत हो सकें और लोग आपकी बात मानकर जनसंख्या नियोजन के साधन अपनाकर अपना परिवार सिमित व सुखी कर सके।
इस अवसर पर डी.एच.ओ. डॉ. शुक्ला ने कहा कि सेवा भाव के साथ परिवार नियोजन कर संकल्प पूरा होगी इसके लिए सब मिलकर प्रयास करें।

कार्यक्रम में डी. पी.एम.श्री मनोज द्विवेदी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी आशा कार्यकर्ता एवं ए.एन.एम. व मलेरिया, क्षय विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button