MP news, डॉ मोहन सरकार आवास ऋण मांफी और बेरोजगारों को 2 लाख पदों पर देने वाली है रोज़गार।

0

MP news, डॉ मोहन सरकार आवास ऋण मांफी और बेरोजगारों को 2 लाख पदों पर देने वाली है रोज़गार।

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा गरीब परिवारों द्वारा बैंकों से लिए गए सीएम आवास योजना के तहत ऋण को माफ करने की योजना बनाई गई है इसके साथ ही 2 लाख पदों पर बड़ी संख्या में बेरोजगारों की भर्ती करेगी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगामी 4 वर्षों के लिए विधायकों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि विकास के विजन डॉक्यूमेंट आगामी 4 वर्षों के लिए तैयार करें बीते गुरुवार को CM आवास में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 4 वर्षों के लिए समग्र विकास कलेक्टर, विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तैयार करें
विकास कार्यों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय-सीमा और जिम्मेदारियां निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायकों की बैठक में एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सीएम आवास योजना के तहत बैंक से लिए गए ऋण को माफ करने का निर्णय लिया है और प्रदेश भर के बड़े अस्पतालों में भी दीनदयाल रसोई घरों का काउंटर खोले जाने का निर्णय लिया है इसके साथ ही सरकारी विभागों में लगभग दो लाख पदों पर भर्तियां करने का भी निर्णय लिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों द्वारा लगभग 2 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी, इस संबंध में युवाओं को जानकारी और प्रशिक्षण देकर आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायकों से कहा कि कहा कि विकास के विजन डॉक्यूमेंट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छता, मूलभूत बुनियादी ढांचे और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार करके क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने और बेहतर बनाने पर फोकस किया जाना चाहिए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.