मध्य प्रदेशसिटी न्यूज

Anuppur news : 5 दिन पहले कॉलेज के सामने मिले अज्ञात युवक की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस और समाजसेवियों ने कराया अंतिम संस्कार

अनूपपुर.अनूपपुर नगर के जैतहरी मार्ग पर स्थित शास,तुलसी महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने विगत 9 जुलाई की शाम कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात युवक जो 30 से 32 वर्ष का रहा है का शव बरामद करने बाद निरंतर पहचान कराए जाने का प्रयास किया किंतु 5 दिनों के मध्य किसी भी तरह की पहचान नही होने के कारण शनिवार को पुलिस के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अज्ञात युवक के शव का पी,एम,कराने बाद सामतपुर में सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में पूरे हिंदू रीति-रिवाज से दफनाकर अंतिम संस्कार किया है।

 

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार 9 जुलाई की शाम शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष रही है का शव होने की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने बरामद करते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखाते हुए विभिन्न माध्यमों से अज्ञात युवक के पहचान का प्रयास किया किंतु 5 दिनों के मध्य अज्ञात युवक की पहचान ना होने के कारण शासकीय नियमानुसार अज्ञात मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद नगर के सामतपुर में स्थित सोननदी के किनारे मुक्तिधाम में नगरपालिका अनूपपुर के जेसीबी मशीन के माध्यम से अज्ञात युवक के शव को पूरे हिंदी हिंदू रीति-रिवाज अनुसार कफन,फूल,अगरबत्ती के माध्यम से दफनाकर अंतिम संस्कार करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक संतोष पांडेय,जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,जेसीबी चालक गोपाल राठौर,जिला चिकित्सालय के शव वाहन चालक गोपाल वर्मा,स्वच्छताकर्मी गणेश एवं गुड्डा प्रमुख रूप से अन्तिम संस्कार में सम्मिलित रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button