Shivpuri news : मुश्किल में फंसे प्रीतम लोधी ने विधायक पद से इस्तीफे की धमकी
Shivpuri news : शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी ने एक वीडियो शेयर कर अपने विधायक से इस्तीफा देने को कहा है. वीडियो में उन्होंने कुछ लोगों पर उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो लोग मुझे निशाना बना रहे हैं, मेरे खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं. मैं उन लोगों से इतना परेशान हूं कि इस्तीफा दे दूंगा.
दरअसल, पिछोर के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम सलौरा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक होम गार्ड का जवान पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर एक युवक (लोधी समर्थक) की पिटाई कर रहा है और उस पर और उसकी जाति पर तंज कस रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होमगार्ड जवान को थाने से हटाकर मुख्यालय भेज दिया है. डायल-100 के ड्राइवर को भी हटा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक युवक अमित अपने गांव सलौरा से घाटी की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसे युवक रवीन्द्र लोधी निवासी रिछौरा मिला। पेट्रोल मांगने के बहाने रवींद्र और उसके दो साथियों ने युवक को रोका और लूटने की कोशिश की। इसी बीच युवक के परिजन पीछे से आ गये और रवीन्द्र लोधी को पकड़ लिया, जबकि दोनों भाग गये। ग्रामीण रवींद्र को गांव ले आए और उसे रस्सी से बिजली के खंभे से बांध दिया और डायल-100 को फोन कर दिया।
डायल-100 का ड्राइवर और एक होम गार्ड का जवान सुरेंद्र चौहान के गांव पहुंचे। वहां सुरेंद्र चौहान ने लात-घूंसों से पिटाई करते हुए विधायक प्रीतम लोधी का नाम लिया और जातिसूचक ताना मारा। ग्रामीणों ने यह वीडियो बनाया और सुरेंद्र चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस वीडियो के व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद विधायक ने एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने बिना किसी कांग्रेसी नेता का नाम लिए पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनसे एक भी हार बर्दाश्त नहीं कर सकते.