पुलिस लाइन मे बना लर्निंग सेंटर, पुलिसकर्मियों के बच्चे करेंगे नि:शुल्क तैयारी। सीधी एसपी डॉ रविंद्र वर्मा ने किया लर्निंग सेंटर का शुभारंभ।
पुलिस लाइन मे बना लर्निंग सेंटर, पुलिसकर्मियों के बच्चे करेंगे नि:शुल्क तैयारी। सीधी एसपी डॉ रविंद्र वर्मा ने किया लर्निंग सेंटर का शुभारंभ।
विराट वसुंधरा सीधी:-
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश के उपरांत शुक्रवार को सीधी पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा की उपस्थिती में अध्ययन केन्द्र का लोकार्पण विधि विधान से किया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने बताया कि यह लर्निंग सेंटर की स्थापना पुलिस परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई है। उद्घाटन अवसर पर मौजूद पुलिस परिवार के सदस्यों से चर्चा एवं सुझाव के अनुसार प्रारंभिक तौर पर पुस्तकेंं उपलब्ध कराई गई है जिसमें बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिलेगा। केन्द्र को बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बातानुकूलित बनाया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रिया सिंह,रक्षित निरीक्षक वीरेन्द्र कुमरे,नगर निरीक्षक कोतवाली अभिषेक उपाध्याय तथा जिले के अन्य थाना प्रभारियों के साथ-साथ पुलिस बल के अधिकारी,कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
*लर्निंग सेंटर में यह मिलेंगी सुविधा :-
पुलिस महानिदेशक भोपाल सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अध्ययन केन्द्र की स्थापना पुलिस लाईन में की गई है इस केन्द्र में पुलिस परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ भविष्य सवांरने का भी अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार अध्ययन केन्द्र में आईआईटी,नीट,नेट,राज्य लोक सेवा आयोग,सामान्य ज्ञान,आरक्षक भर्ती, एसएससी,कम्प्यूटर से संबंधित,व्यक्तित्व विकास संबंधित, रोचक कहानियॉं, एनसीआरटी की पुस्तकें, ग्लोब तथा विभिन्न प्रकार के नक्शे इत्यादि को शामिल किया गया है। इस केन्द्र की स्थापना से पुलिस परिवार के बच्चों में हर्ष देखा गया है।
मोटिवेशन की सुविधा:-
पुलिस लाइब्रेरी में पढ़ाई लिखाई के साथ आध्यात्मिक किताबों और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से संबंधित सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों के एजूकेशनल नोट्स एवं महत्वपूर्ण किताबों को रखा जायेगा. जिसका लाभ पुलिस परिवार के बच्चों के साथ नगर के ऐसे बच्चे जो कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी मिलेगा, इसके लिए सप्ताह में एक बार विभाग के विभिन्न युवा पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा यहां आकर मार्गदर्शन भी बच्चों को प्रदान किया जाएगा।
मिलेगी कैरियर काउंसलिंग की सुविधा:-
पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा स्थापित कराये गए अध्ययन केन्द्र में बच्चों के उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विशेष कैरियर काउंसलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी इसके अलावा अध्ययन केन्द्र में कम्प्यूटर,प्रिंटर,प्रोजेक्टर के साथ-साथ इंटरनेट,बाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। केन्द्र संचालन की जिम्मेवारी एवं बच्चों को उचित मार्गदर्शन तथा दिशा निर्देश के लिए रक्षित निरीक्षक को कमान सौंपी गई है।