मध्य प्रदेश

Shahdol news, सभी विकास कार्यों में लाएं तेजी, पानी की समस्या को दे प्राथमिकता: हिमाद्री सिंह, सांसद

Shahdol news, सभी विकास कार्यों में लाएं तेजी, पानी की समस्या को दे प्राथमिकता: हिमाद्री सिंह, सांसद।

 

शहडोल; जिला खनिज प्रतिष्ठान कार्यपालिक समिति की बैठक में सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल श्रीमती हिमांद्री सिंह, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, विधायक जयसिंहगर श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्री तरूण भटनगार की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की शिकायतें लगातार प्राप्त होती रहती है, लोगों को पानी की समस्या से प्राथमिकता के साथ निजात दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पीएचई एवं जल निगम विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याें को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्याें की स्वीकृत होने पर भी प्राथमिकता के साथ कार्य नही किये जा रहे है, अधिकारी स्वीकृत कार्यो का मौका मुआयना कर कार्याें को तेजी से पूर्ण कराएं।

बैठक में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्य किसी भी स्थिति में लंबित न रहें, आधे-अधूरे कार्याें को भी शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी, विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याें को जनप्रतिनिधियों के संज्ञान मेें भी लाए व किये गए कार्याें की वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, पषु चिकित्सा विभाग,विद्युत विभाग सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक श्री शरद कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आवष्यक सुझाव दिये तथा विभिन्न कार्याे को सर्वसम्मति से स्वीकृत प्रदान भी की गई।

बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी श्रीमती रवींद्र कौर छाबड़ा, अध्यक्ष नगर परिषद बुढार श्रीमती शालिनी सरावगी, अध्यक्ष नगर परिषद बकहो श्रीमती मौसमी केवट, अध्यक्ष नगरपालिका शहडोल श्री घनष्याम जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button