Shahdol news जिले में संचालित अवैध क्लीनिको और पैथालॉजी को डी.एच.ओ. ने किया सील।
Shahdol news जिले में संचालित अवैध क्लीनिको और पैथालॉजी को डी.एच.ओ. ने किया सील।
शहडोल । जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटरों पर इन दिनों छापा मार कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग शहडोल द्वारा की जा रही है बताया गया है कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, कलेक्टर श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. लाल के निर्देशन में जिले में संचालित अवैध क्लीनिको के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में आज डी.एच.ओ. डॉ. राजेष मिश्रा द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल के पुरानी बस्ती में अवैध रूप से संचालित संजीवनी क्लीनिक तथा केयर पैथालॉजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि उक्त क्लीनिक बिना लाइसेंस व बिना चिकित्सक के संचालित हो रही थी जिसे मौके पर ही डीएचओ एवं रूजोपचार टीम द्वारा सिलिंग की कार्यवाही की गई है।
इसके पहले भी डीएचओ द्वारा कई अवैध क्लिनिको में छाप मार्ग कार्यवाही की जा चुकी है और उन्हें सील किया जा चुका है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कि इस कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित क्लीनिक मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटर के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।