mp news : चार छात्राएं कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकलीं और गायब हो गईं

0

mp news : यहां दमोह में चार कॉलेज छात्राएं लापता होने की खबर है। जिसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई. लापता लड़कियों में तीन एक ही गांव की थीं, जबकि एक लड़की दूसरे गांव की थी. इन चारों में दो चचेरे भाई-बहन थे. बताया जा रहा है कि चारों अपने घर से कॉलेज के लिए निकले थे. लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी.

चारों लड़कियां दमोह के शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं हैं. दरअसल, तीनों दमोह के देहात थाना क्षेत्र के सीतानगर गांव की रहने वाली हैं. जिले और तीन नजदीकी गांव बिजौरी से एक लड़की बस से दमोह के लिए रवाना हुई, चार सहेलियां दमोह के शासकीय कमला नेहरू महिला विद्यालय के लिए आईं, लेकिन देर रात तक अपने-अपने गांव नहीं पहुंचीं। जिसके बाद परिजन हरकत में आए और दमोह पहुंचे। परिजनों ने पुलिस के जरिए देर रात कॉलेज खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन इन कैमरों में नजर आईं चारों लड़कियां कॉलेज नहीं आईं। जिससे मामला और उलझता नजर आ रहा है.

 

परिवार की लड़कियाँ कॉलेज में किताबें लेने आई थीं, लड़कियाँ देर शाम तक कॉलेज से गाँव पहुँचती थीं, लेकिन कल वे घर नहीं पहुँचीं। परिजनों को किसी पर शक भी नहीं है. कॉलेज के प्रिंसिपल पीएल जैन के मुताबिक, उन्हें देर रात पुलिस ने सूचना दी थी, जिसके बाद वह कॉलेज आए, जहां सीसीटीवी कैमरे में चारों लापता लड़कियों की जांच की गई, लेकिन वह उसमें नजर नहीं आईं और यह साफ है कि लड़कियां कॉलेज नहीं आई हैं। वहीं मामले में दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक चार लड़कियों के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट पर है, शहर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. लापता लड़कियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. लेकिन फिलहाल ये मामला चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि घर से कॉलेज के लिए निकली लड़कियां अभी तक घर नहीं पहुंची हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.