खबर लिखने से बौखलाए BJP नेता ने पत्रकार को दी धमकी मऊगंज जिले के शाहपुर थाने में हुई शिकायत।
खबर लिखने से बौखलाए BJP नेता ने पत्रकार को दी धमकी मऊगंज जिले के शाहपुर थाने में हुई शिकायत।
विराट वसुंधरा।
मऊगंज। जिले के भाजपा युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी संतोष मिश्रा ने पत्रकार को फोन पर ,जूते मारने और देख लेने की धमकी दी है बताया गया है कि आशीर्वाद यात्रा के दौरान मऊगंज के एक भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की खबर प्रचारित करवाई थी।जबकि उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आना ही नहीं था। इसके बाद पत्रकार द्वारा यह खबर लिखी गई थी। कि मऊगंज के जन दर्शन यात्रा कार्यक्रम में मुख्य मंत्री के आने की झूठी खबर प्रचारित करवाई गई है। जिससे आक्रोशित कथित भाजपा युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी बताने वाले संतोष मिश्रा ने पत्रकार को फोन लगाकर देख लेने और जूता मारने की धमकी दी है।
पत्रकार ने उक्त मामले को लेकर एसपी मऊगंज से मुलाकात करने की कोशिश की है।किंतु मुलाकात हुई या नहीं हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। किंतु पत्रकार को खबर लिखने पर खुलेआम फोन में धमकी देने, देख लेने और मीडिया की आवाज को दबाने की तथाकथित कोशिश करने पर तथाकथित भाजपा युवा मोर्चा के नेता संतोष मिश्रा के खिलाफ पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। देखना है कि पुलिस और प्रशासन उक्त मामले में क्या कार्रवाई करते हैं वही बात की जाए भाजपा नेता के करीबी गुंडागर्दी किस हद तक बढ़ चुकी है।
जो कि भाजपा में आते ही सत्ता की धौंस दिखाने का काम शुरू करते हुए अपनी ऐसी शर्मनाक हरकतों से शिवराज सरकार को दागदार करने का कार्य कर रहे हैं।
भाजपा नेता के करीबी द्वारा की जा रही गुंडागर्दी की शिकायत शाहपुर थाना प्रभारी को दी गई है और मऊगंज के पत्रकारों ने इस घटना की घोर निंदा की है इसको लेकर भाजपा संगठन और पुलिस प्रशासन से ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग लिए है।