sidhi news : बस और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, 10 लोग घायल

0

बस और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, 10 लोग घायल

सीधी, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आज बस और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा से सीधी जा रही निजी बस ने जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के रायखोर में एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार रामशरण केवट निवासी मालदेवा की मौत हो गई। रवि द्विवेदी (45), अन्नू साकेत (26), रोहित केवट (20), खुशी केवट (7), अनीता केवट (16), रामकली केवट, संतोष कोल (16), रवीना केवट (15), राजीव साकेत (3) ,खुशबू केवट घायल हो गयी।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा। अधिकांश घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रीवा रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.