Shahdol news, नवागत कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ल ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों के साथ की बैठक।

Shahdol news, नवागत कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ल ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों के साथ की बैठक।
शहडोल । शहडोल संभाग के नवागत कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ल ने आज गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय शहडोल पहुंचकर कमिश्नर शहडोल संभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। कमिश्नर शहडोल संभाग का पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत कमिश्नर ने अधिकारियेां और कर्मचारियों से उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी ली।
वर्ष 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री श्रीमन शुक्ल इसके पूर्व, सहायक कलेक्टर जबलपुर, एस.डी.एम. शुजालपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तत्कालीन होशंगाबाद जिला, कलेक्टर बड़वानी, संचालक बजट, कलेक्टर गुना, कलेक्टर धार, संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, एम.डी. मध्यप्रदेश रोड डेवलेपमेंट कार्पोरेशन, एम.डी. एग्रो, एम.डी. मार्कफेड, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईपीसीओ, कमिश्नर भू-अभिलेख, कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग, प्रबंधक संचालक मण्डी बोर्ड, प्रभारी सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
कमिश्नर शहडोल संभाग के पद पर आईएएस अधिकारी श्री श्रीमन शुक्ला की पदस्थापना बीते दिन मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग में आदेश जारी किया था आज उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है।