MP News: प्यार के नाम कुर्बान हो गई युवक की जिंदगी, जालिमों ने उतारा मौत के घाट।

MP News: प्यार के नाम कुर्बान हो गई युवक की जिंदगी, जालिमों ने उतारा मौत के घाट।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां एक युवक को प्यार करने की कुछ लोगों ने ऐसी सजा दी है कि सुनकर रूह कहां पर जाती है जालिमों ने युवक को पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया है इस खौफनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है घटना भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम खिपौना की बताई गई है जहां प्रेम-प्रसंग के चलते 23 वर्षीय अमित कटारे निवासी ग्राम खड़ीत अपने प्रेमिका से मिलने ग्राम खिपौना पहुंचा था वहां की रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा तो उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। युवक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
ऐसे हुई घटना।
आरोप लगाया गया है कि बीते बुधवार की रात अमित कटारे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था युवक और युवती दोनों को एक साथ परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया युवती के परिजनों ने अमित कटारे को पड़ोसी करू बिछौलिया के घर ले गए जहां अमित को बंधक बनाया गया और फिर बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई इस घटना की जानकारी रात को ही लड़की ने परिजनों ने अमित के परिजनों को फोन के द्वारा दे दिया था जब सुबह पुलिस के साथ अमित के परिजन लड़की के घर पहुंचे तो नजरा देख उनके होश उड़ गए अमित कटारे की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने हाइवे सड़क पर लगाया जाम।
युवक की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए युवक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया शव को इटावा हाइवे सड़क NH 719 इंदिरा गांधी तिराहे पर ले गए और शव रखकर जाम लगा दिया लगभग दो घंटे तक चले जाम के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को समझाइए देने में काफी मशक्कत करनी पड़ती पड़ी जाम की स्थिति बनने के बाद अन्य वाहनों को दूसरे रास्ते से निकलने को मजबूर होना पड़ा काफी समझाइए इसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए।
पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी फरार।
युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने पीड़ित परिजनों से प्राप्त शिकायत की आधार पर युवती की परिजनों की तीन लोगों को आरोपी बनाया है घटना की बात से सभी आरोपी फरार बताए गए हैं तो वहीं पर जान गांव की सरपंच विनोद यादव के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करने की मांग किए हैं पीड़ित परिजनों का कहना था कि सरपंच को पुलिस बचा रही है जबकि इस घटना में सरपंच बराबर के दोषी हैं उन्हें भी एफआईआर में शामिल किया जाए।